Samachar Nama
×

T20 World Cup बिना ट्रॉफी के लौटेंगे कप्तान Virat Kohli, ये हैं टीम इंडिया के टूर्नामेंट से बाहर होने की वजहें 
 

T20 World Cup 2021: भारतीय कप्तान Virat Kohli ने की पुष्टी, टूर्नामेंट में ये होगी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2021 में  रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही  भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई। टीम इंडिया को  खिताब का दावेदार माना जा रहा था  लेकिन के टीम ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद सवाल खड़े  हुए हैं। हम यहां उन वजहों पर  गौर कर रहे हैं जिनके चलते भारतीय टीम को  टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा । 
 

T20 World Cup 2021  नामीबिया से भिड़ेंगी टीम इंडिया, जानिए कब-कहां और कितने बजे मैच देख सकते हैं LIVE
 

Virat kohli T20 SAD

पहला  -  टी 20  विश्व कप के लिए  भारत की  जो 15 सदस्यीय टीम चुनी गई, वह सही नहीं रही । भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा   युजवेंद्र चहल,   श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को   मौका ना दिए जाने का फैसला  गलत साबित हुआ।

T20 World Cup अफगानिस्तान को भले ही मिली करारी हार पर Rashid Khan ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

VIrat t20

दूसरा - कप्तान विराट कोहली टूर्नामेंट  में  खराब कप्तानी करते हुए नजर  नहीं आए। पाकिस्तान  और न्यूजीलैंड के खिलाफ  कप्तान विराट कोहली ने  टॉस गंवाया और टीम को हार मिली । 
IND vs PAK team india

तीसरा - टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पहले दो मैचों के तहत छठे गेंदबाजी की कमी खली ।  हार्दिक पांड्या  को  टीम के साथ तो रहे  लेकिन वह   वैसी  बल्लेबाजी और गेंदबाजी   नहीं कर सके जिसके लिए जाने जाते हैं। हार्दिक पांड्या की फिटनेस भी भारतीय टीम के  लिए इस टूर्नामेंट में परेशानी का सबब रही है।

आज होगा  Virat Kohli की T20 कप्तानी का अंत , ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं Team India के अगले कप्तान

team india suryakumar yadav --77

चौथा - इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए भारतीय  खिलाडी तारतोजा नहीं थे  और थकान की वजह से वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। भारतीय टीम  पहले  इंग्लैंड दौरे  पर व्यस्त थी। वहीं इसके बाद भारतीय खिलाड़ी  आईपीएल में खेलते  नजर आए।  जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने खुद यह स्वीकार किया है कि टीम के खिलाड़ी थकान की वजह से अच्छा प्रदर्शन नहीं सके।

पांचवां - टीम इंडिया के पास वैसे तो एक से बढ़कर खिलाड़ी रहे , लेकिन कोई भी ऐसा खिलाड़ी  नहीं नजर  आया है  जो टूर्नामेंट  में गेम चेंजर साबित होता । टीम इंडिया के लिए पहले दो अहम मैचों के तहत भी  कोई  खिलाड़ी  मैच जिताऊ  खिलाड़ी  प्रदर्शन नहीं कर सका।

Share this story