T20 World Cup 2021 नामीबिया से भिड़ेंगी टीम इंडिया, जानिए कब-कहां और कितने बजे मैच देख सकते हैं LIVE
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2021 में 42 वें मैच के तहत भारत और नामीबिया के बीच सोमवार को भिड़ंत होगी। बता दें कि दोनों टीमें सेमीफाइनल से पहले बाहर हो चुकी हैं । ऐसे में यह मुकाबला ज्यादा अहम नहीं हैं।टीम इंडिया निगाहें टूर्नामेंट में जीत के साथ अंत करने पर होंगी।
T20 World Cup अफगानिस्तान को भले ही मिली करारी हार पर Rashid Khan ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

भारत और नामीबिया के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, वहीं मैच में टॉस करीब 7 बजे हो जाएगा। भारत और नामीबिया के बीच होने वाले इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा सकता है । इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
आज होगा Virat Kohli की T20 कप्तानी का अंत , ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं Team India के अगले कप्तान

गौरतलब हो कि टूर्नामेंट से बाहर होने बाद भारतीय क्रिकेट फैंस मायूस हैं। बता दें कि टीम इंडिया का खिताब का दावेदार माना जा रहा था। भारतीय टीम वैसा प्रदर्शन मौजूदा टूर्नामेंट में नहीं कर सकी , जिसकी उम्मीद की गई थी। भारत को पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी ।
T20 World Cup बतौर मेंटोर पहले ही टूर्नामेंट में असफल हुए MS Dhoni, क्या अब आगे भी मिलेगा मौका

इसके बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से मैच गंवाया । भारत ने इसके बाद अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करके वापसी तो की लेकिन वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी।सेमीफाइनल में ना पहुंचने पर भारतीय टीम पर सवाल खड़े हुए हैं। भारतीय टीम नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलने के बाद स्वदेश लौट आएगी। विराट कोहली नामीबिया के खिलाफ आखिरी बार टी 20 की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। विराट ने टी 20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया हुआ है।


