Samachar Nama
×

T20 World Cup बतौर मेंटोर पहले ही टूर्नामेंट में असफल हुए MS Dhoni, क्या अब आगे भी मिलेगा मौका

T20 World Cup बतौर मेंटोर पहले ही टूर्नामेंट में असफल हुए MS Dhoni, क्या अब आगे भी मिलेगा मौका

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप  2021 के लिए  बीसीसीआई ने पूर्व कप्तान महेंद्र  सिह धोनी को मेंटोर बनाया  था । धोनी को यह जिम्मेदारी  मिलने के बाद उम्मीद की जा   रही थी कि उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। पर ऐसा कुछ  हुआ  नहीं । महेंद्र  सिंह धोनी बतौर मेंटोर  पहले ही टूर्नामेंट में बुरी  तरह   असफल साबित हुआ है ।

T20 World Cup  लगातार 5  जीत के बाद पाक कप्तान Babar Azam ने बताया अपनी टीम की सफलता का मंत्र
 

टीम इंडिया  टी 20विश्व  कप के सेमीफाइनल के लिए  भी क्वालिफाई नहीं कर सकी।टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ ही अब मेंटोर  धोनी पर  भी सवाल उठने लाजिमी  हैं। धोनी को मेंटोर बनाए जाने के पीछे  यह तर्क दिया  गया था कि वे भारत के सबसे सफल कप्तानों  में से एक   हैं। इसके अलावा उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के साथ लंबे समय तक   खेला है ।

T20 World Cup इन  चार टीमों के बीच Semi-Final में होंगी भिड़ंत, जानिए पूरा Schedule 

MS-Dhoni-2-1-1

पर इन सब बातों के बावजूद    धोनी  का जादू नहीं चला । ऐसे में अब सवाल उठना लाजिमी है  कि आखिर क्यों  महेंद्र सिंह धोनी का   जादू   टी 20 विश्व कप में नहीं चल सका। धोनी से  इसलिए    भी उम्मीद थी क्योंकि वह  आईपीएल 2021 में  सीएसके को चैंपियन बनाकर आए थे ।

T20 World Cup से बाहर होने के बाद विराट सेना का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक, आई मीम्स की बाढ़


team india  Live Streaming

सीएसके  टूर्नामेंट में  सबसे उम्रदराज 'टीम थी इसके बावजूद टीम ने  धोनी की कप्तानी में खिताब जीता। धोनी की कप्तानी में ही भारत ने    साल 2007 में पहली और आखिरी बार टी 20विश्व कप जीता था । धोनी ने 2011   में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस  ट्रॉफी का   खिताब भी भारत को दिलाया। धोनी बतौर कप्तान  जितने सफल साबित हुए थे उतना वह बतौर मेंटोर कुछ कमाल नहीं कर सके।

 Team India

Share this story