Samachar Nama
×

T20 World Cup से बाहर होने के बाद विराट सेना का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक, आई मीम्स की बाढ़

FDl9LVbXoAE-go3

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप   2021 में  न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को  8 विकेट से मात देकर   सेमीफाइनल के लिए  क्वालिफाई कर लिया है।  न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही भारत की सेमीफाइनल  में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गईं। टीम इंडिया को अपना आखिरी ग्रुप मैच 8 नवंबर को    नामीबिया के खिलाफ  खेलना है,इसके बाद  भारतीय टीम स्वदेश लौट आएगी।

IPL 2022 Mega Auction में इस स्टार ऑलराउंडर पर दांव लगाएगी Ms Dhoni की CSK
 


team india

बता दें कि वैसे तो  भारतीय टीम के  पास से एक बढ़कर एक खिलाड़ी हैं लेकिन कोई भी टी  20 विश्व कप में  दमदार प्रदर्शन  नहीं कर का।  भारत को अपने पहले मैच में   पाकिस्ताान के खिलाफ 10 विकेट से  हार मिली थी । इसके बाद न्यूजीलैंड के  खिलाफ  8 विकेट से  हार मिली।इन दोनों टीमों के खिलाफ  मिली बड़ी हार के बाद  भारत के लिए सेमीफाइनल की  राह कठिन हो गई थी।

AUS vs WI Highlights डेविड वॉर्नर और मिशेल ने खेली ताबड़तोड़ पारी, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दी कारारी मात

team india

इसके बाद  विराट सेना  ने अफगानिस्तान  और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करके  वापसी तो  कि  लेकिन वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई   नहीं कर सकी।  इस टूर्नामेंट में  भारत को  खिताब का  दावेदार माना जा रहा था। पर भारतीय टीम  जिस तरह से टूर्नामेंट से बाहर हुई है इस बात की किसी को उम्मीद नहीं थी।

T20 World Cup भारतीय फैंस ने की अफगानिस्तान की जीत की दुआ,  फनी मीम्स की आई बाढ़

IND vs PAK team india

टीम इंडिया के टी 20विश्व कप से बाहर होने के बाद क्रिकेट फैंस  भी नाखुश हैं ।   टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद  सोशल मीडिया पर    विराट सेना का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। यही नहीं टूर्नामेंट में  फ्लॉप रहने वाले  खिलाड़ियों  की भी आलोचना की जा रही है। टीम इंडिया टूर्नामेंट से  बाहर होने के बाद अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने के बाद स्वदेश लौट आएगी।

IND vs PAK team india

Share this story