T20 World Cup से बाहर होने के बाद विराट सेना का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक, आई मीम्स की बाढ़
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गईं। टीम इंडिया को अपना आखिरी ग्रुप मैच 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ खेलना है,इसके बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आएगी।
IPL 2022 Mega Auction में इस स्टार ऑलराउंडर पर दांव लगाएगी Ms Dhoni की CSK

बता दें कि वैसे तो भारतीय टीम के पास से एक बढ़कर एक खिलाड़ी हैं लेकिन कोई भी टी 20 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन नहीं कर का। भारत को अपने पहले मैच में पाकिस्ताान के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी । इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली।इन दोनों टीमों के खिलाफ मिली बड़ी हार के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल की राह कठिन हो गई थी।
इसके बाद विराट सेना ने अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करके वापसी तो कि लेकिन वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। इस टूर्नामेंट में भारत को खिताब का दावेदार माना जा रहा था। पर भारतीय टीम जिस तरह से टूर्नामेंट से बाहर हुई है इस बात की किसी को उम्मीद नहीं थी।
T20 World Cup भारतीय फैंस ने की अफगानिस्तान की जीत की दुआ, फनी मीम्स की आई बाढ़

टीम इंडिया के टी 20विश्व कप से बाहर होने के बाद क्रिकेट फैंस भी नाखुश हैं । टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर विराट सेना का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। यही नहीं टूर्नामेंट में फ्लॉप रहने वाले खिलाड़ियों की भी आलोचना की जा रही है। टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने के बाद स्वदेश लौट आएगी।

India Out of T20 World Cup as New Zealand Beat Afghanistan #TeamIndia #T20WorldCup #NZvAFG pic.twitter.com/4DE5kL1j9S
— Urdu Sports (@urdusportscom) November 7, 2021
Leaving your fate in others hands will not bring bright results often. #T20WorldCup #NZvsAfg #NZvAFG#india pic.twitter.com/jxIzIuIjIv
— Mahwish (@mahwishNY) November 7, 2021
New Zealand has been qualified and thrashed hopes of billion Indians for the nth time. It's #NzvEng now. #AFGvNZ pic.twitter.com/lPxWMQ1d1i
— 𝙝𝙧𝙞𝙨𝙝𝙝. (@hrishikesh__j27) November 7, 2021


