Samachar Nama
×

T20 World Cup भारतीय फैंस ने की अफगानिस्तान की जीत की दुआ,  फनी मीम्स की आई बाढ़

indp11-1

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20विश्व कप  2021 में रविवार को  न्यूजीलैंड का सामना  अफगानिस्तान से होगा । इस मैच में  भारतीय क्रिकेट फैंस   अफगानिस्तान की जीत की दुआ कर रहे हैं।दरअसल अगर न्यूजीलैंड की टीम अपना अंतिम ग्रुप मैच हार जाती है तो भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका  होगा।

Breaking, ENG vs SA T20 World cup 2021  इंग्लैंड ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI देखें  यहां

AFG vs NZ, T20 World Cup

बता दें कि भारतीय टीम  को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए  अपने अंतिम ग्रुप मैच में नामीबिया को हराना होगा, साथ ही यह भी दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान अपने अगले मैच में न्यूजीलैंड को कम अंतर से हराए, जिसके बाद नेट रनरेट   के आधार पर भारत टूर्नामेंट के  अगले दौर में पहुंच जाए।अफगानिस्तान और   न्यूजीलैंड के बीच  अहम  मैच 7 जून को अबु धाबी में खेला जाएगा।

ENG vs SA , T20 World Cup इंग्लैंड का सामना होगा दक्षिण अफ्रीका से, जानिए कैसी होंगी दोनों टीमों की Playing 11

AFG vs NZ, T20 World Cup

इस मैच को लेकर अब भारतीय क्रिकेट फैंस  सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं।  भारतीय फैंस   मीम्स में यह जाहिर कर रहे हैं कि वह  अफगानिस्तान टीम की जीतने की दुआ कर रहे हैं।गौरतलब को  सेमीफाइनल की रेस रोमांचक हो  चुकी है । ग्रुप   -2 से  पाकिस्तान की टीम  क्वालीफाई     सेमीफाइनल के लिए कर चुकी है ।

KL Rahul ने Athiya shetty संग कंफर्म किया रिलेशनशिप, शेयर की बेहद क्यूट तस्वीर

AFG vs NZ, T20 World Cup

वहीं दूसरे  स्थान के लिए  भारत, न्यूजीलैंड और  अफगानिस्तान के बीच टक्कर है ।भारत ने अपनी   रन रेट बेहतर कर ली है, पर न्यूजीलैंड अगर मैच जीतती है तो वह दो अंक  अर्जित करेगी और इससे भारत की सेमीफाइनल  में पहुंचने की उम्मीद पूरी तरह खत्म हो जाएंगी।

AFG vs NZ, T20 World Cup

Share this story

Tags