T20 World Cup भारतीय फैंस ने की अफगानिस्तान की जीत की दुआ, फनी मीम्स की आई बाढ़
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20विश्व कप 2021 में रविवार को न्यूजीलैंड का सामना अफगानिस्तान से होगा । इस मैच में भारतीय क्रिकेट फैंस अफगानिस्तान की जीत की दुआ कर रहे हैं।दरअसल अगर न्यूजीलैंड की टीम अपना अंतिम ग्रुप मैच हार जाती है तो भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा।
Breaking, ENG vs SA T20 World cup 2021 इंग्लैंड ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI देखें यहां

बता दें कि भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अंतिम ग्रुप मैच में नामीबिया को हराना होगा, साथ ही यह भी दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान अपने अगले मैच में न्यूजीलैंड को कम अंतर से हराए, जिसके बाद नेट रनरेट के आधार पर भारत टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच जाए।अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अहम मैच 7 जून को अबु धाबी में खेला जाएगा।
इस मैच को लेकर अब भारतीय क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं। भारतीय फैंस मीम्स में यह जाहिर कर रहे हैं कि वह अफगानिस्तान टीम की जीतने की दुआ कर रहे हैं।गौरतलब को सेमीफाइनल की रेस रोमांचक हो चुकी है । ग्रुप -2 से पाकिस्तान की टीम क्वालीफाई सेमीफाइनल के लिए कर चुकी है ।
KL Rahul ने Athiya shetty संग कंफर्म किया रिलेशनशिप, शेयर की बेहद क्यूट तस्वीर

वहीं दूसरे स्थान के लिए भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टक्कर है ।भारत ने अपनी रन रेट बेहतर कर ली है, पर न्यूजीलैंड अगर मैच जीतती है तो वह दो अंक अर्जित करेगी और इससे भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद पूरी तरह खत्म हो जाएंगी।

Scenario After Today Match 😅#AfgvsNZ pic.twitter.com/kjt0VxSVr6
— Anand Rathwa (@Rathwaanand) November 5, 2021
#AfgvsNZ
Afghanistan supporters
Then. Now pic.twitter.com/JWSuJ6av3c
— Mr.NBK (@Naviin_29) November 5, 2021
#AfgvsNZ
Situation right now:😂😂😂 pic.twitter.com/CzcBflaZ6e
— Sukhi Sohal🏹⚽ (@SukhESohal) November 5, 2021
Indians to Team Afganistan :#AFGvsNZ #INDvsSCO pic.twitter.com/XOPcTL0wCi
— wasi🇵🇰 (@iWasiSheikh) November 5, 2021


