Samachar Nama
×

KL Rahul ने Athiya shetty संग कंफर्म किया रिलेशनशिप, शेयर की बेहद क्यूट तस्वीर
 

Athiya Shetty and KL Rahul --771

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने  बॉलीवुड  अभिनेत्री   अथिया शेट्टी के साथ अपने रिश्ते  को आधिकारिक कर दिया है ।  अथिया शेट्टी  के जन्मदिन के मौके पर केएल राहुल ने क्यूट तस्वीर शेयर कर अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाई । बता दें कि  अथिया  बॉलीवुड एक्टर  सुनील शेट्टी की बेटी हैं।

Athiya Shetty and KL Rahul --771

उनका नाम केएल राहुल  के साथ लंबे वक्त से जोड़ा जा रहा था।क्रिकेटर   केएल राहुल  ने  अथिया शेट्टी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,  हैप्पी बर्थडे माय लव ।इस पोस्ट के साथ केएल राहुल  ने हार्ट इमोजी भी बनाया। बता दें कि  राहुल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं। उनमें पहली तस्वीर  में केएल राहुल ने अथिया के कंधे पर हाथ रखा हुआ है ।

Athiya Shetty and KL Rahul --771

वहीं दूसरी फोटो में दोनों जीभ चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं । दोनों साथ में बेहद क्यूट लग रहे हैं।बता दें कि क्रिकेट फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं । उनकी  जोड़ी को खूबसूरत और परफेक्ट बता रहे हैं। केएल राहुल और  अथिया  के रिलेशन  की काफी समय से चर्चा थी  ।दोनों को साथ में कई बार स्पॉट  किया जाता था। वो साथ  में   तस्वीरें भी शेयर करते थे।

kl rahul --22.jpg

आखिरकार अब दोनों का रिश्ता कंफर्म हो गया है। बता दें कि  केएल राहुल इन दिनों यूएई में हैं और टी 20 विश्व कप का हिस्सा हैं। बीते दिन स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी।तूफानी अर्धशतक जड़कर   स्कॉटलैंड के   खिलाफ टीम इंडिया को  8  विकेट से जीत दिलाने में  अहम भूमिका निभाई थी। इस टूर्नामेंट में केएल राहुल रोहित शर्मा के साथ मिलकर बतौर ओपनर बल्लेबाज अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
 

kl rahul


 

Share this story