T20 World Cup इन चार टीमों के बीच Semi-Final में होंगी भिड़ंत, जानिए पूरा Schedule
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 के लिए चार टीमें तय हो गई हैं जिनके बीच सेमीफाइनल में भिड़ंत होगी। टी 20 विश्व कप में रविवार को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद यह साफ हो गया कि कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। ग्रुप -1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी, वहीं ग्रुप 2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री की है।
T20 World Cup से बाहर होने के बाद विराट सेना का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक, आई मीम्स की बाढ़

ग्रुप 1 के तहत इंग्लैंड ने ग्रुप चरण में अपने खेले 5 मैचों में से चार के तहत जीत दर्ज की । इंग्लैंड की टीम 8 अंक लेकर टॉप पर रही ।वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। ग्रुप -2 के तहत पाकिस्तान की टीम ने अपने खेले 5 मैचों को जीतकर 10 अंक के साथ टॉप स्थान हासिल किया ।
IPL 2022 Mega Auction में इस स्टार ऑलराउंडर पर दांव लगाएगी Ms Dhoni की CSK

वहीं न्यूजीलैंड की टीम 5 मैचों में से 4 जीतकर 8 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर ही है।सेमीफाइनल के मैचों के कार्यक्रम की बात की जाए तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की सबसे पहले भिड़ंत होगी। 10 नंबर को पहले सेमीफानल मैच के तहत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेंगी।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल के तहत पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 नवंबर को भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।बता दें कि सेमिफाइनल के मैच भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे।

पहला सेमीफाइनल, 10 नवंबर: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड-शेख जायद स्टेडियम-अबूधाबी
दूसरा सेमीफाइनल, 11 नवंबर: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया-दुबई क्रिकेट स्टेडियम-दुबई


