Samachar Nama
×

Sachin Tendulkar के बयान से मच गई खलबली, क्रिकेट के इस प्रारूप को बताया बोरिंग
 

30 years earlier when the people first put eyes on Tendulkar

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में होती है। तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान की संज्ञा दी गई है और उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। वैसे इन सब बातों के बीच सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट प्रारूप को लेकर बड़ा बयान दिया है। सचिन तेंदुलकर का कहना है कि मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट बोरिंग हो गया है और इसे दिलचस्प बनाने के लिए बदलाव करने की जरूरत है।

PSL 2023 के Final में लाहौर की मुल्तान से भिड़ंत, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच

sachin Tendulkar-1-1

सचिन तेंदुलकर की माने तो दोनों टीमों को पहले और दूसरे हाफ में गेंदबाजी करनी चाहिए। इंडिया टूडे के एक कार्यक्रम में बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि बिना किसी संदेह के वनडे अब नीरस होता जा रहा है। वर्तमान प्रारूप में दो नई गेंदें मिलती हैं और इसकी वजह से रिवर्स स्विंग का विकल्प ही खत्म हो जाता है। गेंद अब रिवर्स स्विंग ही नहीं होती है, क्योंकि दो नई गेंद अब मिलने लगी है।

Kane Williamson ने बल्ले से मचाया कोहराम, विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली

SACHIN

इसी वजह से मुझे लगता है गेंदबाजों के साथ थोड़ा अन्याय हो रहा है। साथ ही सचिन तेंदुलकर ने कहा और सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि, अब आप गेम को काफी अच्छी तरह से प्रेडिक्ट कर सकते हैं। 15वें से 40वें ओवर तक मुकाबले काफी बोरिंग हो जाता है।

IND vs AUS: पहले वनडे में Ravindra Jadeja ने किया कमाल, विराट के खास क्लब में मारी एंट्री

sachin

इसी कारण से दोनों ही टीमों को पहली और दूसरी पारी दोनों में ही गेंदबाजी करनी चाहिए। कमर्शियली भी ये काफी अच्छा रहेगा क्योंकि दो की बजाय तीन पारियां ब्रेक होगी।बता दें कि काफी वक्त से यह बात उठ रही है कि वनडे प्रारूप बोरिंग हो गया है। और भी कई दिग्गज और क्रिकेट एक्सपर्ट  इस प्रारूप को लेकर बयान दे चुके हैं।

sachin0010----11-16

Share this story