
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के फाइनल मैच में लाहौर कलंदर्स की भिड़ंत मुल्तान सुल्तान्स से होगी। दोनों टीमों के बीच 18 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खिताबी मैच खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से शुरु होगा, वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले 7 बजे हो जाएगा। लाहौर और मुल्तान के बीच होने वाले फाइनल मैच को आप भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं।
Kane Williamson ने बल्ले से मचाया कोहराम, विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली
इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप की जा सकती है, हालांकि इसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।लाहौर की टीम दूसरे एलिमिनेटर मैच में पेशावर जाल्मी को मात देकर फाइनल में पहुंची है।माना जा रहा है कि लाहौर कलंदर्स के खिलाफ फाइनल मैच में मुल्तान की टीम पिछले का साल बदला चुकाने उतरेगी। साल 2022 में दोनों टीमें पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पहुंची थीं। तब लाहौर ने फाइनल में मुल्तान को हरा दिया था।
IND vs AUS: पहले वनडे में Ravindra Jadeja ने किया कमाल, विराट के खास क्लब में मारी एंट्री
वहीं जब 18 मार्च को ये दोनों टीमें भिड़ेंगी तो मुल्तान के कप्तान पिछले साल की हार का हिसाबा बराबर करना चाहेंगे।बता दें कि लाहौर कलंदर्स की कप्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के हाथों में है जबकि मुल्तान सुल्तान्स का नेतृत्व स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान कर रहे हैं।
IND VS AUS: इस खिलाड़ी ने बल्ले से आलोचकों को दिया करारा जवाब, दिग्गज भी हो गए नतमस्तक
वैसे दोनों टीमों के पास मैच विनर खिलाड़ी हैं,ऐसे में इनके बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।हालांकि यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहने वाला है कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है।लाहौर और मुल्तान खिताब के करीब आकर ट्रॉफी नहीं गंवाना चाहेंगी।