Samachar Nama
×

IND VS AUS: इस खिलाड़ी ने बल्ले से आलोचकों को दिया करारा जवाब, दिग्गज भी हो गए नतमस्तक
 

kl rahul-1--1111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने का काम किया ।इस मुकाबले में केएल  राहुल ने मुश्किल वक्त में जुझारू पारी खेली ।यही नहीं अपने आलोचकों को करारा जवाब बल्ले से दिया है। केएल राहुल की खराब फॉर्म पर कई दिग्गज खिलाड़ी और फैंस ने सवाल खड़े किए थे।

IND VS AUS: भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, ये रहे टीम इंडिया की जीत के हीरो

"kl rahul-1--111" "kl rahul-1--113333" "kl rahul-1--111111111111" "kl rahul-1--11111111"

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के तहत केएल राहुल फ्लॉप रहे थे।इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब वनडे सीरीज के पहले ही मैच में केएल राहुल दमदार प्रदर्शन करके छाए। केएल राहुल ने पहले वनडे मैच में नाबाद 75 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।अपनी इस पारी के साथ ही केएल राहुल ने आलोचना कर रहे पूर्व क्रिकेटर के भी मुंह बंद कर दिए।

IND vs AUS 1st ODI Highlights: पहले वनडे में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
 

"kl rahul-1--111" "kl rahul-1--113333" "kl rahul-1--111111111111" "kl rahul-1--11111111"

बता दें कि टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के लिए पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल की जमकर आलोचना की थी, लेकिन पहले वनडे मैच में स्टार खिलाड़ी का मैच विनर प्रदर्शन देखकर वेंकटेश प्रसाद उनकी तारीफ करते नजर आए हैं।

IND VS AUS: भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, ये रहे टीम इंडिया की जीत के हीरो

"kl rahul-1--111" "kl rahul-1--113333" "kl rahul-1--111111111111" "kl rahul-1--11111111"
 

केएल राहुल के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश  प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, दबाव में बेहतरीन संयम और केएल राहुल की शानदार पारी.रवींद्र जडेजा ने भी अच्छा क्रिकेट खेला और टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की।इसके अलावा आकाश चोपड़ा और वसीम जाफर ने भी ट्वीट कर टीम को जीत की बधाई दी।मुकाबले की बात करें तो पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया  ने 188 रनों का स्कोर बनाया, वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। केएल राहुल के अलावा रविंद्र जडेजा ने 89 गेंदों में 45 रन की पारी खेली।

"kl rahul-1--111" "kl rahul-1--113333" "kl rahul-1--111111111111" "kl rahul-1--11111111"

Share this story