IND vs AUS की जारी सीरीज के बीच अचानक बीमार हुआ ये खिलाड़ी, टीम को लगा करारा झटका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले वनडे मैच के तहत आमना -सामना हुआ है। इस मुकाबले से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा क्योंकि टीम का एक खिलाड़ी अचानक बीमार होकर बाहर हो गया।एक स्टार खिलाड़ी मुकाबले में टॉस से कुछ देर पहले ही बीमार होकर मैच से बाहर हो गया। यही नहीं इस खिलाड़ी को स्वदेश भी लौटना पड़ा है।
Ravindra Jadeja ने फिर दिखाई चीते सी फुर्ती, लपका हैरतअंगेज़ Catch, वायरल VIDEO देखें
स्टार खिलाड़ी के बाहर होने के बाद प्लेइंग इलेवन में एक नए खिलाड़ी को शामिल किया गया , जिसने 6 महीने से एक भी वनडे मैच नहीं खेला था। मुंबई वनडे से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बीमार हो गए।उनकी जगह पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में जोश इंग्लिस को शामिल किया गया।
World Cup 2023 से पहले इस टीम के खिलाफ सीरीज खेलेगी Team India, शेड्यूल का हुआ ऐलान
टॉस के वक्त कप्तान स्टीव स्मिथ ने एलेक्स कैरी को लेकर अपडेट दिया।उन्होंने कहा कि एलेक्स कैरी बीमार हैं, इसलिए वह घर चले गए हैं। जोश इंगलिश आज विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों मुश्किल परिस्थिति से जूझ रही है । कंगारू टीम के धाकड़ खिलाड़ी डेविड वॉर्नर अनफिट होने की वजह से पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं बन सके हैं।
IND vs AUS: संजू सैमसन को क्यों नहीं मिला मौका, बीसीसीआई ने बताई चौंकाने वाली वजह
वहीं नियमित कप्तान पैट कमिंस इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं, क्योंकि पिछले दिनों उनकी मां का निधन हुआ है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को ही कप्तानी सौंपी गई है।अब एलेक्सी कैरी का भी बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबत से कम नहीं है।बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की अहम सीरीज खेली जा रही है।