IND vs AUS: पहले वनडे में Ravindra Jadeja ने किया कमाल, विराट के खास क्लब में मारी एंट्री
![IND V AUS--1111111111111](https://samacharnama.com/static/c1e/client/79965/uploaded/68bfa622c4bf1b07e34759d9df66e12d.jpg?width=730&height=480&resizemode=4)
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शानदार फॉर्म में चल रहे रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के बाद वनडे में भी जलवा दिखाया है। वनडे सीरीज के पहले मैच के तहत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात देने में सफल रही। टीम इंडिया की इस जीत में रविंद्र जडेजा का बड़ा योगदान रहा। आठ महीने के अंतराल के बाद वनडे टीम में लौटे रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए।
IND VS AUS:टीम इंडिया की जीत से कप्तान हार्दिक पांड्या हुए खुश, इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
वहीं बल्ले से जलवा कमाल दिखाते हुए 69 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रविंद्र जडेजा ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के साथ ही विराट कोहली के खास क्लब में एंट्री मार ली है।
IND VS AUS: इस खिलाड़ी ने बल्ले से आलोचकों को दिया करारा जवाब, दिग्गज भी हो गए नतमस्तक
रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों प्रारूप में मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले कोहली के साथ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि रविंद्र जडेजा इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और इसका फायदा टीम को भी हो रहा है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच की बात करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा।मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए , जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम 188 रनों पर ढेर होगई।इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी और टीम के 4 विकेट जल्द गिर गए थे। लेकिन केएल राहुल और रविंद्रजडेजा की साझेदारी के दम पर टीम जीत दर्ज कर पाई।