Shane Warne की Death Anniversary पर Sachin Tendulkar ने उन्हें किया याद , सोशल मीडिया पर शेयर की ये पोस्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न की आज यानि 4 मार्च को पहली पुण्यतिथि है जिस पर क्रिकेट के तमाम दिग्गज उन्हें याद कर रहे हैं। बता दें कि क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर की दोस्ती शेन वॉर्न से जगजाहिर रही है। ऐसे में शेन वॉर्न को उनकी पुण्यतिथि पर सचिन तेंदुलकर ने भी याद किया है।
WPL 2023 के पहले मैच में गुजरात -मुंबई की होगी भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

सचिन तेंदुलकर ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेन वॉर्न को याद करते हुए लिखा, हमने मैदान पर कुछ यादगार मुकाबले खेले हैं और इसके बाद उतने ही यादगार पल साझा किए हैं। मैं आपको न केवल एक महान क्रिकेटर के रूप में बल्कि एक अच्छे दोस्त के रूप में भी याद करता हूं। मुझे यकीन है कि आप अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और करिश्मा, वार्नी के साथ स्वर्ग को पहले से कहीं अधिक आकर्षक जगह बना रहे हैं!
Team India के इस स्टार क्रिकेटर के पिता का हुआ निधन, अब PM Modi ने भी जताया दुख

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी सचिन तेंदुलकर के शेन वॉर्न के साथ अच्छे संबंध रहे ।बता दें कि सचिन तेंदुलकर के अलावा और भी कई खिलाड़ियों ने पुण्यतिथि पर शेन वॉर्न को यादगार करके श्रद्धांजलि दी है।
'महाकाल' के दरबार में पहुंचे Virat Kohli और Anushka Sharma, भस्म आरती में लिया भाग VIDEO

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने लिखा कि,उस आदमी के लिए जिसने मुझे एक सपने का पीछा करने के लिए प्रेरित किया और वह शख्स जो आपकी ओर से एक सपना था, आप दोनों जारी रहें।सचिन तेंदुलर और एडम गिलक्रिस्ट के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने भी वॉर्न को याद किया है।आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी शेन वॉर्न को याद करते हुए ट्वीट किया है।

Forever one of us. 💗 pic.twitter.com/8G0EbWQxVF
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 4, 2023
Forever one of us. 💗 pic.twitter.com/8G0EbWQxVF
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 4, 2023
To the man who inspired me to chase a dream and the bloke who was a dream to have on your side…may you both continue to #RIP 😔💔❤️ pic.twitter.com/CJVGr5kz1d
— Adam Gilchrist (@gilly381) March 3, 2023
To the man who inspired me to chase a dream and the bloke who was a dream to have on your side…may you both continue to #RIP 😔💔❤️ pic.twitter.com/CJVGr5kz1d
— Adam Gilchrist (@gilly381) March 3, 2023

