Samachar Nama
×

WPL 2023 के पहले मैच में गुजरात -मुंबई की होगी भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

WPL 2023 MIW vs GGW---1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला प्रीमियर लीग 2023 का आगाज आज यानि 4 मार्च से होने जा रहा है । लीग के पहले ही मैच के तहत गुजरात जायटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरु होगा। वहीं मैच टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा। मुकाबले से पहले हम यहां पिच और संभावित प्लेइंग इलेवन की बात कर रहे हैं।

WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी इतने बजे होगी शुरू, जानिए कब और कहां देखें लाइव ब्रॉडकास्टिंग और स्ट्रीमिंग
 

WPL 2023 MIW vs GGW---1111

आपको बता दें कि डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब रास आती है।ऐसे में इस मैदान पर आपको 160 स्कोर देखने को मिल सकता है ।हालांकि रात के वक्त ओस की भूमिका हो सकती है।ऐसे में टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती हैं। गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की बात करें तो दोनों टीमें दमदार नजर आती हैं ।मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में रहने वाली हैं,जबकि गुजरात जायंट्स की नेतृत्व बेथ बूनी करेंगी।

Team India के इस स्टार क्रिकेटर के पिता का हुआ निधन, अब PM Modi ने भी जताया दुख
 

WPL 2023 MIW vs GGW---1111

दोनों टींमों के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं और ऐसे में गुजरात और मुंबई के बीच जबरदस्त भिड़ंत ही देखने को मिलेगी।महिला प्रीमियर लीग में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं । गुजरात जायंट्स  और मुंबई इंडियंस के अलावा आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स  शामिल हैं।

'महाकाल' के दरबार में पहुंचे Virat Kohli और Anushka Sharma, भस्म आरती में लिया भाग VIDEO
 

WPL 2023 MIW vs GGW---1111

इस सीजन हिस्सा लेने वाली पांच टीमोंके बीच  कुल 22 मैच खेले जाएंगे। वहीं 26 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा।इस दौरान महिला प्रीमियर लीग की पांच टीमें लीग स्टेज में हर एक टीम से दो- दो मैच खेलेंगी। इस तरह लीग मैच में कुल 20 मैच खेले जाएंगे। महिला प्रीमियर लीग के मैचों के लाइव प्रसारण की बात करें तो इस लीग के सभी मैचों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम -18 ने खरीदे हैं ।ऐसे में भी  22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल 'स्पोर्ट्स-18 1', 'स्पोर्ट्स-18 1HD' और 'स्पोर्ट्स-18 खेल' पर किया जाएगा। यही नहीं इन मैचों का  फ्री लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर की जाएगी।

WPL 2023 MIW vs GGW---1111

संभावित प्लेइंग इलेवन

 

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नैट स्कीवर, क्लो ट्रायॉन, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव, सायका इशाक

गुजरात जाइंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सबबिनेनी मेघना, ड्रांडिया डॉटिन, सोफिया डंकले, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल

Share this story