Team India के इस स्टार क्रिकेटर के पिता का हुआ निधन, अब PM Modi ने भी जताया दुख
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया की जारी टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव पर दुखों का पहाड़ टूटा ।दरअसल हाल ही में उमेश यादव के पिता तिलक यादव का निधन हो गया । वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। इस मुश्किल दौर से जूझते हुए उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आए। उन्होने शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि टीम को 9 विकेट से हार मिली । इंदौर टेस्ट मैच के बाद उमेश यादव ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के द्वारा भेजा पत्र शेयर किया है।
'महाकाल' के दरबार में पहुंचे Virat Kohli और Anushka Sharma, भस्म आरती में लिया भाग VIDEO

पीएम मोदी ने इस पत्र में तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता के निधन पर दुख जताया था। पीएम मोदी को मिले इस पत्र को शेयर करते हुए उमेश यादव ने लिखा, मेरे पिता के दुखद निधन पर आपके शोक संदेश के लिए धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। यह जेस्चर मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है।उमेश यादव पिता का निधान 22 फरवरी को हुआ था।

उमेश यादव को लिखे अपने पत्र में पीएम मोदी ने लिखा था, श्री उमेश यादव जी, आपके पिता श्री तिलक यादव जी के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दु:ख हुआ।इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं परिवार व शुभचिंतकों के साथ हैं।पिता की छाया और उनका स्नेह जीवन का सशक्त आधार होता है। श्री तिलक यादव जी ने परिवार में अपने विभिन्न जिम्मेदारियों का सफलतपूर्वक निर्वहन किया है।
IPL 2023 में MS Dhoni ने ध्वस्त करेंगे Suresh Raina का महारिकॉर्ड, इतने रनों की है जरूरत

पत्र में आगे नरेंद्र मोदी ने लिखा, क्रिकेट जगत में आपकी अब तक की यात्रा के पीछे उनके त्याग और समर्पण की बड़ी भूमिका रही है। आपने अपने जीवन में जो भी फैसले लिए, उन पर पूर्ण विश्वास जताते हुए वह सदैव आपके साथ खड़े रहे।इसके अलावा और भी कई बातें कही हैं।इसकेअलावा और भी कई बातें कही हैं।

Thank you, Honourable Prime Minister @narendramodi ji, for your condolence message on the sad demise of my father🙏. This gesture means a lot to me and my family. pic.twitter.com/u68cE4e6Jn
— Umesh Yaadav (@y_umesh) March 3, 2023

