Samachar Nama
×

IPL 2023 में MS Dhoni ने ध्वस्त करेंगे Suresh Raina का महारिकॉर्ड, इतने रनों की है जरूरत
 

MS Dhoni raina

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए आखिरी सीजन साबित हो सकता है।इस सीजन को माही खास बना सकते हैं । यही नहीं धोनी के पास सुरेश रैना का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहने वाला है।बता दें कि सुरेश रैना क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं, वह आईपीएल का भी हिस्सा नहीं हैं, लेकिन धोनी का जलवा जारी है।

कब खत्म होगी Virat Kohli की खराब फॉर्म , पिछली 20 टेस्ट पारियों में जड़ा महज एक अर्धशतक
 

IPL 2022: ‘आपके लिए मर भी सकता हूं, जान देने के लिए भी तैयार है  MS Dhoni के लिए ये फैन

बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड  सुरेश रैना के नाम दर्ज हैं, लेकिन धोनी इसे अब तोड़ सकते हैं।बता दें कि आईपीएल 2008 से ही महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं, बस बीच के दो सीजन को छोड़ दिया जाए। यही हाल सुरेश रैना का भी रहा जो चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लंबे वक्त तक खेले। मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 176 मैच खेले हैं और इसमें उनके नाम 4687 रन दर्ज हैं ।

इंदौर टेस्ट में मिली हार के बाद भारत को लगा एक और तगड़ा झटका, ICC ने सुनाया  बड़ा फैसला 
 

DHONI0--1-1-11-11114441111111.JPG

सुरेश रैना का औसत इस दौरान 32.32 का  रहा और साथ ही स्ट्राइक रेट 136.8 का है। सुरेश रैना ने चेन्नई सुपरिकंग्स  के लिए एक शतक भी जड़ा ।वहीं उनके नाम 33 अर्धशतक भी हैं ।

Team India की शर्मनाक हार के बाद भड़का भारतीय कोच, बड़ा बयान देकर मचाया तहलका 
DHONI0--1-1-11-11114441111111.JPG

वहीं बात अगर महेंद्र सिंह धोनी की करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 204 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 4404 रन हैं। एमएस धोनी का औसत 40.40 का है और स्ट्राइक रेट 136.68 का रहा है। महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक भी शतक भले ना लगा सके हों, लेकिन उन्होंने 22 अर्धशतक जरूर जड़े हैं।
MS Dhoni: बिजनेस की पिच पर शानदार पारी खेल रहे हैं माही, संन्यास के बाद भी सालाना कमाई में हुआ 30 फीसदी का इजाफा

Share this story