Samachar Nama
×

Team India की शर्मनाक हार के बाद भड़का भारतीय कोच, बड़ा बयान देकर मचाया तहलका 
 

ind vs aus 3rd test,india vs australia 3rd test 2023,india vs australia 3rd test venue,3rd test ind vs aus,ind vs aus,3rd test ind vs aus 2023,india vs australia 3rd test,ind vs aus 3rd test 2023 venue,ind vs aus 3rd test 2023 tickets,ind vs aus 3rd test 2023 squad list,india vs australia 3rd test kab hai,ind vs aus 3rd test 2023 highlights,india vs australia 3rd test 2023 live,india vs australia 3rd test match date 2023,ind vs aus 3rd test playing 11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा ।टीम इंडिया की इस हार के बाद बवाल मच गया है। रोहित एंड कंपनी की आलोचना हो रही है। टीम इंडिया की इस हार पर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। रवि शास्त्री ने बड़ा बयान देकर भारतीय टीम के लिए चुभने वाली बात कही है।

IND vs AUS:तीसरे टेस्ट के बाद अचानक छोड़ी कप्तानी, अब ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

IND vs AUS Highlights : ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की कप्तानी में की जबरदस्त वापसी, भारत को 9 विकेट से रौंदकर सीरीज में खुद को रखा जिंदा

पूर्व हेड कोच का कहना है कि मेजबान टीम के बल्लेबाजों को आत्ममुग्धता और अति आत्मविश्वास’ का खामियाजा भुगतना पड़ा। रवि शास्त्री ने कहा , थोड़ी सी आत्मुग्धता और थोड़ा सा अति आत्मविश्वास, देखिए क्या कर सकता है।इसमें आप चीजों को हल्के में लेने लगते हो, आप सतर्क नहीं रहते और यह मैच आपको नीच ले जाएगा ।मुझे लगता है कि यह इन सभी चीजों का समन्वय था ।

इंदौर टेस्ट में Team India को मिली हार तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए मजे, वायरल हुए ये मीम्स

ind vs aus 3rd test,ind vs aus,ind vs aus 3rd test 2023 highlights,india vs australia 3rd test 2023,india vs australia 3rd test,ind vs aus 3rd test playing 11,india vs australia,ind vs aus 3rd test highlights,ind vs aus 3rd test 2023,3rd test ind vs aus 2023,3rd test,ind vs aus 3rd test bgt analysis,ind vs aus 3rd test day 2 highlights,ind vs aus 3rd est analysis kannada,ind vs aus 3rd test virat kohli 2023,ind vs aus 3rd test dream11 team prediction

जब आप पहली पारी को देखोगे तो जरा उनके द्वारा खेले गए शॉट को देखो, इस तरह की परिस्थितियों में दबदबा बनाने की कोशिश करने की अति उत्सुकता देखिए।रवि शास्त्री ने इसके अलावा और भी कई बातें कही हैं ।वैसे रवि शास्त्री ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने भी भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना की है।

इंदौर टेस्ट में हार के बाद भी क्या WTC Final में पहुंच पाएगी Team India, जानिए समीकरण यहां

IND VS SA ravi bishnoi-1-01-1-1-1112333111111111111

मैथ्यू हेड ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को देखकर ऐसा लग रहा था कि वे टीम में अपनी जगह बचाने को खेल रहे हैं। बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच गंवाने के साथ ही भारत के लिए करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है। भारत को अब सीरीज अपने नाम करने के लिए  चौथे और आखिरी टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना होगा।

“वो पहले शेर थे अब भीगी बिल्ली बन गये है”, टीम इंडिया पर दागे पूर्व हेडकोच Ravi Shastri ने आरोपों के बाण

Share this story

Tags