इंदौर टेस्ट में हार के बाद भी क्या WTC Final में पहुंच पाएगी Team India, जानिए समीकरण यहां
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तहत भारत को 9 विकेट से करारी मात देने का काम किया।इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है ।वहीं हार के साथ ही भारत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि इंदौर टेस्ट मैच में हार के बाद भारत कैसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाएगा।
IND vs AUS: करारी हार से आगबबूला हुए कप्तान Rohit Sharma, मैच के बाद दिया ये बयान

बता दें कि सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बावजूद टीम इंडिया फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है । भारत को अगर जून में ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो मौजूदा सीरीज का चौथा टेस्ट जो अहमदाबाद में खेला जाना है, उसे हर हाल में जीतना होगा।
IND vs AUS: टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, अब अगले मैच से होगा बाहर

बॉर्डर -गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच भारत के लिए करो या मरो का रहने वाला है । यही नहीं अगर भारत चौथा टेस्ट जीत तभी जाता है या मैच ड्रॉ हो जाता है तो भी उसे न्यूजीलैंड-श्रीलंका सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। टीम इंडिया को यह प्रार्थना करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपने घर में श्रीलंका को दो में से कम से एक मैच में हरा दे।
अगर ऐसा होता है तो भारत फाइनल में डायरेक्ट एंट्री कर लेगा।एक तरह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह भारत के लिए बेहद मुश्किल हो गई है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मुकाबले पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं।



