Rohit Sharma बने टी 20 के सबसे सफल कप्तान, धोनी के रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने रोमांचक अंदाज में अफगानिस्तान को मात दी।बेंगलुरु के एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के तहत भारत ने दूसरे सुपर ओवर में जाकर जीत दर्ज की ।मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़ते हुए ऐतिहासिक पारी खेली।अपने इस मैच के दौरान रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

इसके अलावा रोहित ने कप्तानी में भी कमाल कर दिया है। रोहित अब टी 20 प्रारूप के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं।रोहित ने बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बाबर आजम के रिकॉर्ड बराबरी कर ली। रोहित शर्मा अब भारत के लिए सबसे अधिक टी 20 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं।भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए कुल 72 मैचों में कप्तानी की थी, जिनमें कुल 42 मैच जिताए थे, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था।
IND vs AFG 3rd T20 अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने दिखाया जलवा, ठोका तूफानी अर्धशतक

इसके अलावा बाबर आजम ने भी अपनी टीम को 42 मैच जिताए हैं। बाबर आजम ने अपनी टीम के लिए कुल 71 मैचों में कप्तानी की थी जिनमें से 42 के तहत जीत मिली।अब रोहित शर्मा ने भी भारत को 42 वां मैच जिता दिया है।

सबसे बडी बात यह है कि रोहित ने भारत को 54 मैचों में ही यह कारनामा कर दिखाया है। रोहित शर्मा ने अभी तक भारत के लिए कुल 54 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें 42 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है।अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन कप्तान रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में शतक जड़कर सबको जवाब दे दिया है।


