IND VS AFG LIVE कप्तान रोहित ने इस स्टार खिलाड़ी को दिया झटका, टी 20 विश्व कप खेलने का अब सपना रह जाएगा अधूरा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। कप्तान ने प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव करते हुए संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव को मौका दिया है।लेकिन रोहित ने गिल को बड़ा झटका दे दिया है।
IND vs AFG 3rd T20I Live टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भयंकर बदलाव, कप्तान रोहित ने चुनी बल्लेबाजी

शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है।इसके साथ ही इस स्टार खिलाड़ी का टी 20 विश्व कप खेलने का सपना भी अधूरा रह सकता है। बता दें कि शुभमन गिल भारत की टी 20 टीम में फिट नहीं बैठ रहे हैं। मौजूदा सीरीज पहले मैच के तहत उन्हें मौका मिला था, लेकिन उन्होंने अपनी गलती की वजह से जहां रोहित को रन आउट कराया, वहीं मुश्किल वक्त में टीम के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
MS Dhoni की बढ़ी मुश्किलें, इस दिग्गज खिलाड़ी ने माही के खिलाफ ठोका मानहानि का केस

इसके बाद दूसरे टी 20 मैच में उन्हें मौका नहीं मिला, कप्तान रोहित ने यशस्व जायसवाल पर भरोसा किया। यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टी 20 मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया में अपनी जगह बतौर ओपनर पक्की करने का काम किया और इस वजह से वह बतौर ओपनर आखिरी टी 20 मैच में भी खेल रहे हैं।
अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करने उतरेगी Team India, जानिए कब-कहां-कैसे आखिरी टी 20 को फ्री देखें लाइव

यही नहीं टी 20 विश्व कप में भी वह रोहित के साथ ही पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं। शुभमन गिल के लिए मध्यक्रम में भी जगह नहीं बनती दिख रही है। इसलिए हम ऐसा कह रहे हैं कि स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल टी 20 विश्व कप 2024 का हिस्सा शायद ही बनाए। बता दें कि गिल ने पिछले साल शुरुआती महीने में ही भारत के लिए टी 20 डेब्यू किया था। शुभमन गिल ने भारत के लिए वनडे विश्व कप तो खेल लिया है,लेकिन टी 20 विश्व् कप का सपना अभी अधूरा है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (डब्ल्यू), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अवेश खान
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक

