Rishab pant नहीं बन पाएंगे टीम इंडिया के कप्तान, ये खिलाड़ी राह में बना रोड़ा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली के टी 20 कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप दी है। हालांकि इन सब बातों के बीच ऋषभ पंत को टीम इंडिया की कप्तानी दिए जाने की चर्चा थी। पर माना जा रहा है कि ऋषभ पंत के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनना इतना आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि उनसे आगे एक स्टार खिलाड़ी और है जो कप्तान बनने का दावेदार है।
T20 WC ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ंने से पहले पाक कप्तान Babar Azam को मिली खुशख़बरी

ऋषभ पंत की राह में सबसे बड़ा रोड़ा केएल राहुल हैं। रोहित शर्मा को टी 20 का कप्तान बनाया गया है वहीं केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। वैसे तो ऋषभ पंत भी उप कप्तान बनने के बड़े दावेदार थे लेकिन केएल राहुल की वजह से नहीं बन पाए।केएल राहुल जब तक भारतीय टीम में रहते हैं।
AUS पर मंडराया हार का संकट , PAK टीम के साथ मौजूद है ये 'विभीषण'

ऋषभ पंत को कप्तान नहीं बनने देंगे वैसे भी केएल राहुल ने पिछले कुछ समय में भारतीय टीम में अपनी जगह स्थाई की है। केएल राहुल टीम इंडिया को बतौर सलामी बल्लेबाजी अपनी सेवाएं दे रहे हैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करके वह भरोसेमंद खिलाड़ी बन रहे हैं।
T20 WC ब्रायन लारा की भविष्यवाणी, PAK vs AUS में ये टीम जीतेगी दूसरा सेमीफाइनल

रोहित के बाद अगर किसी खिलाड़ी का टीम का कप्तान बनने का नंबर आता है तो वह केएल राहुल हो सकते हैं , यहां ऋषभ पंत का पत्ता कट जाएगा।बता दें कि भारतीय क्रिकेट में टीम में बदलाव हो रहे हैं विराट कोहली की टी 20 की कप्तानी तो छोड़ दी लेकिन वह वनडे के कप्तान बने रहने साथ टेस्ट की कप्तानी भी करेंगे बीसीसीआई इस बारे में बड़ा फैसला ले सकती है कि वनडे टी 20 का अलग-अलग कप्तान होंगे या किसी एक खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दी जाएगी।



