Samachar Nama
×

Ricky Ponting ने की बड़ी भविष्यवाणी, खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर
 

AUS vs IND: भारत से करारी हार के बाद सदमे Ricky Ponting, अब दिया ये बयान

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है। मुकाबले में तो दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक धाकड़ खिलाड़ी को लेकर बड़ा भविष्यवाणी कर दी है। डेविड वॉर्नर मैच की पहली पारी में कुछ कमाल नहीं कर सके, लेकिन दूसरी पारी में जलवा दिखा सकते।

Rohit Sharma को छोड़ देनी चाहिए कप्तानी, इस खिलाड़ी को परमानेंट कप्तान बनाने की उठी मांग

IPL 2022: Ricky Ponting ने खोया गुस्से में अपना आपा, कर दी होटल के कमरे मे तोड़फोड़, ये थी बड़ी वजह

डेविड वॉर्नर को पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने महज नौ रन पर आउट कर दिया था ।इस तरह वॉर्नर 15  पर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बन चुके हैं।दिग्गज रिकी पोंटिंग ने डेविड वॉर्नर पर बड़ा बयान देते हुए कहा, मुझे लगा कि वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में वास्तव में अच्छा दिख रहे थे।

World cup 2023 में IND vs PAK मैच को लेकर रिजवान ने दिया ये बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा

एडिलेड की हार के बाद भारत को करना पड़ सकता है व्हाइटवॉश का सामना : Ponting

उन्होंने वहां 40 रन बनाए।वह वास्तव में अच्छा था।भले उन्होंने यहां (एशेज टेस्ट ) 9 रन बनाए।लेकिन जिस तरह से पारी की शुरूआत की, मैंने दो साल के टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छी शुरूआत देखी है।

Jasprit Bumrah की वापसी पर आया BiG Update, जानिए किस सीरीज से होने वाली है वापसी

David Warner’s Big Wish, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वॉर्नर बोले, 'भारत को भारत में नहीं हराया, इसे हासिल करना अच्छा होगा'

रिकी पोंटिग ने साथ ही कहा, मुझे लगता है कि वह पहली पारी में उतना स्वतंत्र रूप से स्कोर नहीं कर पा रहे थे जितना  वह चाहते थे।लेकिन इसमें कोई शक नहीं  कि दूसरी पारी में उनके लिए  महत्पपूर्ण है। न केवल उनके करियर के लिए, बल्कि जहां तक इस खेल और इस सीरीज की बात है तो यह एक बड़ी पारी होने वाली है।पोंटिंग का मानना है कि दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर का बल्ला चलता है तो वह बड़ी पारी भी खेल सकते हैं।

111David Warner-1-11114444777.JPG

Share this story