Samachar Nama
×

Jasprit Bumrah की वापसी पर आया BiG Update, जानिए किस सीरीज से होने वाली है वापसी
 

Jasprit Bumrah--1-1-1-1-1-1-1-1-1-1-2333.PNG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद टीम इंडिया ब्रेक पर है।भारतीय खिलाड़ी आराम कर रहे हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे के लिए वापसी करने वाले हैं। विंडीज दौरे पर टीम इंडिया 12 जुलाई से सीरीज खेलने वाली है।वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम जहां दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने वाली है।

Cheteshwar Pujara ने उठाया कदम, वेस्टइंडीज दौरे के बीच टीम इंडिया का छोड़ देंगे साथ
 

Jasprit Bumrah--1-1-1-1-1-1-1-1-1-1-2333.PNG

टीम इंडिया सबसे पहले 12 जुलाई से टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के बाद  वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के तहत खेलते हुए नजर आएंगे। चेतेश्वर पुजारा फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम का ही हिस्सा हैं । चेतेश्वर पुजारा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पुजारा ने 14 और 27 रन की पारी खेली।

Virat Kohli की नेट वर्थ हुई 1000 करोड़ के पार, जानिए रनमशीन किन सोर्स से करते हैं कमाई
 

Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह सफल सर्जरी के बाद NCA में लौटे वापस, BCCI रख रही है खिलाड़ी का ध्यान

अब धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर को बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। चेतेश्वर पुजारा अपने इस फैसले के चलते विंडीज दौरे को बीच में छोड़ देंगे।चेतेश्वर पुजारा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट मैच के बाद काउंटी क्रिकेट में दोबारा सक्रीय हो जाएंगे। बता दें कि पुजारा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ससेक्स के लिए छह मैच खेले हैं।

ENG vs AUS: मोईन अली को दो साल बाद मिला विकेट, इस कंगारू खिलाड़ी को किया आउट
 

Jasprit Bumrah t20111.PNG

इस दौरान पुजारा आठ पारियों में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है।बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने इस साल काउंटी सीजन की धमाकेदार शुरुआत की थी ।अप्रैल में डरहम के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाया था ।इसके बाद उन्हें ग्लॉस्टरशायर और वूस्टरशायर के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। पुजारा ने ससेक्‍स के लिए जो छह मैच खेले उसमें कप्‍तान भी रहे थे जहां उन्‍होंने 68.12 की औसत से 545 रन बनाए थे।

Jasprit Bumrah--1-1-1-1-1-1-1-1-1-1-2333.PNG

Share this story