Samachar Nama
×

Virat Kohli की नेट वर्थ हुई 1000 करोड़ के पार, जानिए रनमशीन किन सोर्स से करते हैं कमाई
 

Virat Kohli cool111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली की गिनती दुनिया के अमीर क्रिकेटरों में होती है। रनमशीन कोहली के पास करोड़ों की सम्पत्ति है। विराट कोहली की नेट वर्थ अब एक हजार करोड़ के पार पहुंच गई है। स्टॉक ग्रो की रिपोर्ट के मुताबिक विराट की कुल संपत्ति 1,050 करोड़ हो गई है। विराट कोहली खेल के साथ-साथ कई जगहों से कमाई करते हैं।विराट कोहली का टीम इंडिया के साथ अनुबंध 'ए +' कैटेगरी के तहत है।

 AUS vs ENG: James Anderson के नाम दर्ज हुई एक और बड़ी उपलब्धि, अब ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
 

Virat Kohli cool1111114412211111111.JPG

इसलिए उन्हें सलाना 7 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है। विराट को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे मैच के लिए 6 लाख और टी 20 मैच के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं।रनमशीन विराट कोहली आईपीएल में आसीबी की टीम की ओर से खेलते हैं ।

ENG vs AUS: मोईन अली को दो साल बाद मिला विकेट, इस कंगारू खिलाड़ी को किया आउट
 

Virat Kohli cool1111114412211111111.JPG

विराट कोहली आईपीएल के एक सीजन में 15 करोड़ लेते हैं।इसके अलावा विराट कई ब्रांड्स के भी मालिक हैं, जिससे वह कमाई करते हैं। विराट की सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर विराट कोहली 252 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

Rohit Sharma की खराब फॉर्म पर इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा 

Virat Kohli cool1111114412211111111.JPG

सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर्स से उनकी कमाई पर असर पड़ता है । हूपर की 2022 की इंस्टग्राम रिच  लिस्ट के 2 मुताबिक विराट के स्पॉन्सर्ड पोस्ट से करीब 8.69 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।  विराट ट्विटर पर प्रति पोस्ट के वह 25 करोड़ चार्च करते हैं। विराट लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं । उनके पास कारों का कलेक्शन भी है । मुंबई में और गुरुग्राम में उनके आलीशन घर हैं। बता दें कि विराट कोहली इन दिनों ब्रेक पर हैं।वह आखिरी बार WTC फाइनल में खेलते नजर आए थे।

Virat Kohli cool1111114412211111111.JPG

Share this story