Samachar Nama
×

 AUS vs ENG: James Anderson के नाम दर्ज हुई एक और बड़ी उपलब्धि, अब ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
 

James Anderson

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट मैच में खेलते हुए जेम्स एंडरसन ने इतिहास रचते हुए महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जेम्स एंडरसन के अब तक 289 प्रथम श्रेणी मैचों में 1100 विकेट हो गए हैं।इस दौरान उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है।

ENG vs AUS: मोईन अली को दो साल बाद मिला विकेट, इस कंगारू खिलाड़ी को किया आउट
 

James Anderson

जेम्स एंडरसन ने 54 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं ।उन्होंने 6 बार दस विकेट लिए हैं ।अगर उनके टेस्ट करियर पर नजरें डालें तो वह भी शानदार रहा है।जेम्स एंडरसन ने 334 पारियों में 686 विकेट लिए हैं ।एशेज सीरीज में 700 विकेट पूरे कर सकते हैं ।इसके अलावा उन्हें 14 विकेट चाहिएं। अगर जेम्स एंडरसन के ओवर ऑल रिकॉर्ड पर गौर करें तो उन्होंने 194 वनडे मैचों में खेलते हुए 269 चटकाए हैं ।

Rohit Sharma की खराब फॉर्म पर इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा 

क्या भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं James Anderson, कप्तान बेन स्टोक्स ने ये दी जानकारी

वहीं19 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 18 विकेट लिए हैं। लिस्ट ए के 261 मैचों में 358 विकेट हासिल किए हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है ।

ODI World Cup 2023: फैंस के लिए विश्व कप का इंतजार खत्म, कल से शुरू होंगे मुकाबले
 

James Anderson Stuart Broad0010111321111

दोनों टीमों के बीच जारी यह मुकाबला रोमांचक मोड़ पर रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड ने पहली पारी को 8 विकेट पर 393 रन बनाकर घोषित किया था।वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 386 रन बना सकी। वहीं इसके जब में इंग्लैंड ने दो विकेट पर 28 रन बनाने लिए हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी इस मुकाबले में बारिश ने भी खेल बिगाड़ने का काम किया। दोनों टीमों के बीच भिड़ंत जबरदस्त हो रही है और दोनों टीमों की निगाहें ही जीत पर हैं। 

James Anderson became the first pacer in the world to bowl 35,000 balls, made this special record against Indi

Share this story