ODI World Cup 2023: फैंस के लिए विश्व कप का इंतजार खत्म, कल से शुरू होंगे मुकाबले
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप का आयोजन अक्टूबर -नवंबर में भारत में होना है। लेकिन विश्व कप के लिए बिगुल कल बजने वाला है। विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं । इनमें से 8 टीमों ने तो सीधे क्वालिफाई कर लिया है ।वहीं बाकी बची दो टीमें क्वालीफायर राउंड से पहुंचेगी। दो बार की खिताब विजेता वेस्टइंडीज और श्रीलंका भी क्वालीफायर राउंड खेलेगी। क्वालीफायर राउंड में ग्रुप ए के तहत वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और अमेरिका हैं।

वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका ,आयरलैंड और स्कॉटलैंड ओमान, यूएई है। क्वालीफाइंग राउंड में पहला मैच वेस्टइंडीज और अमेरिका के बीच 18 जून से 12.30 बजे से शुरु होगा। वहीं इस वक्त नेपाल और जिम्बाब्वे के बीच भी मैच होगा। विंडीज की टीम ने वनडे विश्व कप 1975 और वनडे विश्वकप 1979 का खिताब जीता था।

वनडे विश्व कप की मेजबान होने की वजह से भारतीय टीम क्वालीफाई कर चुकी है। भारत के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका क्वालीफाई कर चुकी हैं। वनडे विश्व कप खिताब जीतने वाली टीमों की बात करें तो सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया है ।

कंगारू टीम ने सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीता है।वहीं इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज ने दो-दो बार ट्रॉफी अपने नाम की है। पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने एक -एक बार खिताब जीता है। इंग्लैंड की टीम ही गत विजेता है। वनडे विश्व कप 2019 के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार खिताब जीता था।

Captains' day out in Zimbabwe ahead of the #CWC23 Qualifier 📸 👌 pic.twitter.com/swv6YQQK7x
— ICC (@ICC) June 17, 2023

