Samachar Nama
×

Rohit Sharma को छोड़ देनी चाहिए कप्तानी, इस खिलाड़ी को परमानेंट कप्तान बनाने की उठी मांग
 

IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेलेंगे Rohit Sharma, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। लेकिन वह बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए असफल साबित हो रहे हैं। हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया दो आईसीसी ट्रॉफी गंवा चुकी है।पहले भारतीय  टीम ने टी 20 विश्व कप का खिताब गंवाया, वहीं इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भी हार का सामना करना पड़ा।

World cup 2023 में IND vs PAK मैच को लेकर रिजवान ने दिया ये बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा

rohit--1-1111111111

टीम इंडिया अब एशिया कप और वनडे विश्व कप भी खेलना है,लेकिन उससे रोहित शर्मा बतौर कप्तान सवालों के घेरे में हैं। रोहित शर्मा की जगह अब हार्दिक पांड्या को भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है।  रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या जल्द परमानेंट कप्तान बन सकते हैं।

Jasprit Bumrah की वापसी पर आया BiG Update, जानिए किस सीरीज से होने वाली है वापसी

India T20 Captaincy: टीम इंडिया में पडी दरार, Hardik Pandya ने कप्तानी के लिए Rohit Sharma की पीठ में घोंपा छूरा, दिया ऐसा बयान

हार्दिक पांड्या  एक चतुर कप्तान हैं और वो धोनी के नेतृत्व में काफी खेले हैं ।पांड्या के कप्तानी धोनी की छवि नजर आती है।इसलिए वह टीम के नियमित कप्तान बनने के बड़े दावेदार हैं। गौरतलब हो कि जब विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम सफल साबित हो रही थी तब भी ऐसे सवाल खड़े हुए थे।इसके बाद रोहित शर्मा के हाथों में भारतीय टीम की कप्तानी आई ।अब रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या कप्तान बन सकते हैं।

Cheteshwar Pujara ने उठाया कदम, वेस्टइंडीज दौरे के बीच टीम इंडिया का छोड़ देंगे साथ

rohit sharma india team asia cup  2022-1-1

 

हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान पहले से ही टी 20 प्रारूप के तहत भारतीय टीम की अगुवाई करने का काम कर रहे हैं।उनकी अगुवाई में ही टीम इंडिया 2024 का टी 20 विश्व कप भी खेलने वाली है।भारतीय टीम में इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के परिणाम के बाद बदलाव होने की संभावना है। लगातार आईसीसी खिताब नहीं जीतने का दबाव  कप्तान समेत खिलाड़ियों पर बना हुआ है।

rohit sharma india team asia cup  2022-1-1

Share this story