Samachar Nama
×

हेड कोच गौतम गंभीर के राज में खुलेगी Prithvi Shaw की किस्मत, क्या बांग्लादेश के खिलाफ मिल सकता है मौका 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।कई ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जिन्हें चयनकर्ता नजर अंदाज करने का काम कर रहे हैं।इनमें से एक नाम स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का भी रहा है, जो लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं।पृथ्वी शॉ ने तीन साल से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। बता दें कि गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद पृथ्वी शॉ की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ इन दिनों काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

श्रीलंका दौरे के बाद कहां गए Virat Kohli, सामने आया वीडियो, देखें यहां 
 

https://samacharnama.com/

नॉर्थम्प्टनशर क्लब ने शॉ से करार किया हुआ है। वनडे कप टूर्नामेंट की बात की जाए तो पृथ्वी शॉ ने  43 की औसत से 291 रन बनाए हैं।इन आठ पारियों में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है, हालांकि उन्होंने तीन अर्धशतक जरूर जड़ने का काम किया है।

WI VS SA दूसरे टेस्ट में रनों की बारिश नहीं बल्कि लगी विकेटों की झड़ी, दोनों टीमों को 100 रन बनाने में आया पसीना
 

https://samacharnama.com/

पृथ्वी शॉ एक बार नर्वस नाइंटीज का शिकार भी हो गए थे, उस मैच में उन्होंने 97 रन की पारी खेली थी।काउंटी के वनडे कप में पृथ्वी शॉ ने कई अच्छी पारियां खेलकर प्रभावित करने का काम किया है।हालांकि टूर्नामेंट के कुछ मैचों के बाद वह आउट फॉर्म नजर आ रहे हैं।

Babar Azam रैंकिंग में नंबर-1 क्यों हैं? इस पाकिस्तानी दिग्गज ने आईसीसी पर खड़े किए सवाल  
 

https://samacharnama.com/

7 से 14 अगस्त तक खेले वनडे कप के 3 मैचों में पृथ्वी शॉ का स्कोर 9,7 और 23 रन रहा था।हालांकि इंग्लैंड के हालात को देखते हुए उनका औसत इतना भी खराब नहीं है। लेकिन टीम इंडिया अगर पृथ्वी शॉ को अब वापसी करना है तो यादगार पारियां खेलकर दिखानी होंगी।टीम इंडिया के हेड कोच बने गौतम गंभीर पहले भी कई मौकों पर टीम इंडिया की तारीफ कर चुके हैं।

https://samacharnama.com/

 

 

Share this story

Tags