Babar Azam रैंकिंग में नंबर-1 क्यों हैं? इस पाकिस्तानी दिग्गज ने आईसीसी पर खड़े किए सवाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तानी के दिग्गज बासिल अली को यह रास नहीं आ रहा है कि बाबर आजम वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं।बता दें कि बाबर का हाल ही में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में ये खिलाड़ी अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं।इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने यूट्यूब चैनल पर अपना रिएख्शन दिया है। दरअसल बासित अली ने चौंकाने वाला बयान ही दिया है।
ICC has released the new men's ODI batting rankings. Pakistan captain Babar Azam retained his first position. Rohit Sharma improved by one rank to the second position. ICC demotes Shubman Gill's ranking. Shubman Gill moved from second to third position. pic.twitter.com/xyyxjlXktz
— M. Ghufran (@ghufranisgr8) August 15, 2024

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आईसीसी चाहती है कि बाबर अच्छा प्रदर्शन न करे। बाबर आजम वनडे में नंबर एक बल्लेबाज बनकर खुश होंगे। ये रैंकिंग कौन देता है ? ICC के लोग बाबर आजम के दुश्मन हैं। अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर रहे बासित अली यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अगर बाबर आजम से पूछें कि मौजूदा नंबर एक कौन है तो वह ट्रेविस हेड या विराट कोहली को ही चुनेंगे ।
Independence Day 2024 विराट के लिए बेहद खास है 15 अगस्त का दिन, पिता से है खास कनेक्शन

यहां तक की वह यह भी नहीं कहेंगे कि वह नंबर एक हैं।बता दें कि हाल ही में आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में जहां बाबर आजम 824 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं।इसके अलावा वनडे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को भी रैंकिंग में फायदा मिला है।
पोंटिंग की भविष्यवाणी : सचिन तेंदुलकर का सर्वकालिक टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ देंगे जो रूट

रोहित शर्मा अब 765 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रैंकिंग में जहां शुभमन गिल 763 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे और विराट कोहली 746 रेटिंग प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं।


