क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका दौरे पर विराट कोहली ने टीम इंडिया के साथ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था।श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम ब्रेक पर है। टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। श्रीलंका दौरे पर के बाद विराट कोहली गायब से हो गए हैं।फैंस यह जानना चाहते हैं कि कोहली फिलहाल कहां हैं। श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इससे छूट दी गई है।
Virat Kohli Spotted On The Street Of London Today! 🚶♂️👑❤️#ViratKohli #London @imVkohli pic.twitter.com/8r05QU3AyC
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) August 14, 2024

दलीप ट्रॉफी के लिए टीमों में शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। लेकिन विराट और रोहित का नाम नहीं है।रनमशीन विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Babar Azam रैंकिंग में नंबर-1 क्यों हैं? इस पाकिस्तानी दिग्गज ने आईसीसी पर खड़े किए सवाल

विराट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लंदन की सड़कों पर यूं ही खड़े नजर आ रहे हैं। किसी सेलिब्रिटी की तरह नहीं बल्कि एक आम इंसान के जैसे वो सड़क को पार करने के लिए गाड़ियों के निकल जाने का इंतेजार कर रहे हैं।

उनको देखने वाले लोग ऑटोग्राफ के लिए पीछे नहीं भाग रहे हैं, विराट ने काफी पहले इस बात की इच्छा जाहिर की थी कि वो शोर शराबे से दूर और भीड़ से दूर अंजान लोगों के बीच रहना चाहते हैं।उनको ऐसी जगह पर रहना है, जहां लोग उन्हें अपने जैसा समझें ना कि कोई बड़ा सेलिब्रिटी।विराट घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेने वाले हैं और ऐसे में वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का ही हिस्सा बनेंगे।


