Samachar Nama
×

World Cup 2023 के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्तान, चौंकाने वाली ख़बर ने मचाई सनसनी 

PAK---11-1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल पर सहमित के बाद पीसीबी अब भारत में आकर विश्व कप खेलने को लेकर नाटक करने लगा है।बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा।वहीं भारत  पाकिस्तान नहीं जाएगा और अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। बता दें कि  पाकिस्तान की ओर से पहले यह धमकी मिली थी कि एशिया कप के लिए अगर भारत पाकिस्तान नहीं आएगा तो फिर वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान भी भारत नहीं जाएगा।

बड़ी खबर आई सामने, अचानक Super Kings के कप्तान बने फाफ डुप्लेसी
 


IND VS PAK1--1-111

वैसे तो वनडे विश्व कप के संभावित शेड्यूल के हिसाब से भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जा सकता है।वनडे विश्व कप की तैयारी चल रही हैं, इसी बीच एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है।

Virat Kohli के करियर में 9 साल बाद होगा ये पल, धमाकेदार प्रदर्शन कर बनाएंगे यादगार



ind vs pak-1--111112221111.JPG

पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में उनकी भागदारी पर शुक्रवार को संदेह जताते हुए कहा, सरकार की मंजूरी के अधीन है । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, जहां तक भारत और पाकिस्तान की बात है, न तो पीसीबी और न ही बीसीसीआई निर्णय ले सकते हैं।

Joe Root ने शतक जड़कर मचाया तहलका, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड आया खतरे में

ind vs nz,india vs new zealand,ind vs nz live,ind vs nz odi,ind vs nz 1st odi,nz vs ind,ind vs nz live match,ind vs nz 2023,ind vs nz highlights,ind vs nz 1st odi 2023,ind vs sl,nz vs ind live,ind vs nz 1st odi live,ind vs nz dream11,ind vs nz odi highlights today,ind vs nz odi series,new zealand vs india,ind vs nz dream11 team,ind vs nz dream11 today,#pak vs nz,live ind vs nz live score,ind vs nz live match today,india vs new zealand live

इसमें संबंधित निर्णय सरकारें ही ले सकती हैं।पाकिस्तान के भारत आने को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। यही वजह है कि अब तक वनडे विश्वकप 2023 का शेड्यूल अधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है।सुरक्षा कारणों का हवाला देकर  भारत और पाकिस्तान एक दूसरे को दौरा करने से बचती हैं।

pak

Share this story