Virat Kohli के करियर में 9 साल बाद होगा ये पल, धमाकेदार प्रदर्शन कर बनाएंगे यादगार
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली के करियर में 9 साल बाद खास पल आने वाला है, जिसे वह दमदार प्रदर्शन करके यादगार बना सकते हैं। बता दें कि विराट कोहली ने 9 साल के बाद वनडे प्रारूप में एशिया कप खेलने वाले हैं। एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हाल ही में किया गया है । टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरु होकर 17 सितंबर तक चलेगा।
Joe Root ने शतक जड़कर मचाया तहलका, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड आया खतरे में

वहीं एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान में और छह मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी।इस बार एशिया कप वनडे प्रारूप के तहत होना है।आखिरी बार एशिया कप 2018 में हुआ था, लेकिन विराट कोहली टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे।ऐसे में 9 साल बाद वनडे प्रारूप में एशिया कप खेलेंगे।विराट ने आखिरी बार साल 2015 में 50 ओवरों के प्रारूप में एशिया कप खेला था।
IND vs PAK: अपने ही क्रिकेट बोर्ड पर इस बात के लिए भड़के दिग्गज Shahid Afridi, जानिए क्या कुछ कहा

वनडे एशिया कप में विराट का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। विराट कोहली ने 10 पारियों में 61.3 के औसत के साथ 613 रन बनाए हैं ।वनडे एशिया कप में विराट का हाईस्कोर 183 रन रहा है । ये पारी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी।
Ashes 2023: जो रूट ने जड़ी 30 वीं टेस्ट सेंचुरी, इन दो दिग्गजों की कर डाली बराबरी

वनडे एशिया कप में उन्होने एक अर्धशतक और 3 शतक जड़े हैं।हालांकि 2014 के एशिया कप में टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में असफल रहा था।इस बार टीम इंडिया जरूर धमाल मचाना चाहेगी। बता दें कि इस साल वनडे विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होना है ।इसलिए एशिया कप का आयोजन वनडे प्रारूप के तहत खेला जा रहा है। पिछले साल जब एशिया कप हुआ था तो टी 20 प्रारूप के तहत खेला गया था क्योंकि टी 20 विश्व कप का आयोजन भी होना था।
World Cup 2023 से पहले हो गई बड़ी भविष्यवाणी, टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा होगी ये टीम


