क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।इन टीमों के कप्तानों का ऐलान हो रहा है। इस लीग में आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर, चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा ले रही हैं। इस लीग की अहम टीम टेक्सास सुपर किंग्स ने ड्वेन ब्रावो अंबाती रायडू और फाफ डुप्लेसी को साइन किया है।
Virat Kohli के करियर में 9 साल बाद होगा ये पल, धमाकेदार प्रदर्शन कर बनाएंगे यादगार

सुपरकिंग्स ने फाफ डुप्लेसी को तो कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि फाफ डुप्लेसी आईपीएल में 2011 से 2021 तक चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे।इस टीम से उनका खास नाता है।हालांकि पिछले दो सीजन से वह आरसीबी का हिस्सा रहते हुए उसकी कप्तानी भी कर रहे हैं।डुप्लेसी के पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और लीग क्रिकेट में कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है।
Joe Root ने शतक जड़कर मचाया तहलका, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड आया खतरे में

इस वजह से ही टेक्सास सुपर किंग्स ने डुप्लेसी को कप्तानी सौंपे जाने का काम किया। आईपीएल में फाफ डुप्लेसी का जलवा रहा है ।उन्होंने 10 मैचों में खेलते हुए 2935 रन बनाए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2022 में फाफ डुप्लेसी को रिलीज कर दिया था ।अब वह एक बार फिर पीली जर्सी में खेलते नजर आएंगे।
Ashes 2023: जो रूट ने जड़ी 30 वीं टेस्ट सेंचुरी, इन दो दिग्गजों की कर डाली बराबरी

मेजर लीग क्रिकेट का आगाज 13 जुलाई 2023 को होगा। टेक्सास टीम ने इस लीग में डेवन कॉनवे, मिचेल सैंटनर, डेनियल सैम्स, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्जी, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, रस्टी थेरॉन, केल्विन सैवेज, लाहिरू मिलंथा, मिलिंद कुमार, सामी असलम, कैमरून स्टीवेन्सन, कोडी चेट्टी, जिया शहजाद और सैतेजा मुक्कमल्ला को खरीदा है।पहले सीजन में 18 दिनों में कुल 19 मैच खेले जाएंगे और लीग का फाइनल मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा।टी 20 क्रिकेट की पहली लीग इंडिया में आईपीएल के रूप में शुरु की गई थी।


