Samachar Nama
×

BAN vs PAK  इंटरनेशनल क्रिकेट में पाक कप्तान Babar Azam ने पहली बार की  गेंदबाजी, VIDEO हुआ वायरल

babar azam bowling

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।   पाक  कप्तान बाबर आजम पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच  दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के तहत   ही   बाबर आजम ने गेंदबाजी की।  बाबर आजम ने मंगलवार को मैच  के चौथे दिन    गेंदबाजी की।  उन्होंने केवल एक ओवर  ही फेंका , जिसमें एक  रन दिया ।

Ashes Series इस गेंदबाज ने फिर उखाड़ फेंकी Joe Root की जड़ें, ऐसा हाल हुआ अंग्रेज कप्तान का
 


babar azam bowling55.jpg

वह  ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आए। उनका गेंदबाजी करते हुए  का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ है । बता दें कि  ढाका  के शेर -ए- बांग्ला स्टेडियम में जारी इस मैच के तहत    पाकिस्तान ने चौथे दिन  अपनी पहली पारी  4 विकेट पर  300 रन बनाने के  बाद घोषित की ।

Sachin Tendulkar की बेटी Sara ने मॉडलिंग की दुनिया में किया डेब्यू, सामने आया  VIDEO

babar azam bowling55.jpg

दिन का खेल  समाप्त होने तक मेहमान टीम ने बांग्लादेश के 7 विकेट झटक लिए थे। टेस्ट मैच के  चौथे दिन का खेल समाप्त होने  तक मेजबान  टीम ने 26 ओवर में  7 विकेट खोकर 74 रन बनाए हैं। वहीं क्रीज पर तैजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन हैं। यह मुकाबला बारिश से प्रभावित भी रहा है और ऐसे में खेल का आखिरी दिन काफी अहम होगा।

 IND vs NZ Virat Kohli की इस बात पर फिदा हुआ पाकिस्तान के ये दिग्गज, कह दी बड़ी बात

babar azam bowling55.jpg

बता दें कि पाकिस्तान की टीम  की निगाहें टेस्ट सीरीज अपने नाम करने पर रहने वाली हैं। पाकिस्तान ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी। दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच में भी  पाकिस्तान जीत दर्ज कर सकती है।बता दें कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश के दौरे पर  शानदार खेल दिखाया है । मुकाबले के पहले दिन से ही   बाबर आजम की टीम का दबदबा रहा था।

babar azam bowling55.jpg

Share this story