Samachar Nama
×

On This Day आज ही के दिन हुआ था टेस्ट क्रिकेट का जन्म, जानिए किन टीमों के बीच खेला गया पहला मैच
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट का जन्म हुआ था। 15 मार्च 1877 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पहला क्रिकेट टेस्ट मैच शुरु हुआ था। यह टेस्ट वैसे तो ऑल इंग्लैंड विरुद्ध अ कम्बाइंड न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया इलेवन के खिलाफ खेला गया। लेकिन इसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टक्कर के रूप में माना जाता है। पहले टेस्ट मैच के तहत जहां इंग्लैंड की कप्तानी जेम्स लिलीवाइट और ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी डेव ग्रेगरी ने की थी।

IPL 2024 से पहले Rishabh Pant ने अभ्यास में उड़ाया गर्दा, खेले जबरदस्त शॉट, देखें VIDEO
 

https://samacharnama.com/

ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में टॉस जीता और पहले खेलते हुए चार्ल्स बैनरमैन की 165 रन की पारी के बदौलत 245 रन बनाए।बैनरमैन टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। बाकी कोई बल्लेबाज 20 से ज्यादा रन नहीं जोड़ सके।

WPL 2024 आरसीबी और मुंबई के बीच एलिमिनेटर मैच में होगी टक्कर, जानिए दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 196 रनों पर ढेर हो गई थी।इंग्लैंड के लिए ओपनर हैरी जूप ने 63 रन, हैरी चार्लवुड ने 36 और एलन हिल ने 35 रन की पारी खेली।फिर मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी खराब रही और टीम 140 रन पर ढेर हुई।

WPL 2024 में मुंबई और आरसीबी के बीच खिताबी मैच में पहुंचने की जंग, जानिए कब, कहां और कैसे मुकाबले को देख पाएंगे लाइव
 

https://samacharnama.com/

टॉम हैरोन ही सबसे ज्यादा 20 रन बना सके। इंग्लैंड को यहां जीत के लिए 154 रन का  लक्ष्य मिला, हालांकि इस छोटे लक्ष्य को भी इंग्लैंड हासिल नहीं कर सकी और 108 पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच 45 रन से अपने नाम किया।इस टेस्ट मैच का नतीजा चौथे दिन आया था। उस समय पांच दिन के टेस्ट में एक दिन रेस्ट का होता था। इस तरह तीन दिन और रेस्ट डे यानि 18 मार्च के बाद 19 मार्च को नतीजा कंगारू टीम के पक्ष में आया था।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags