ODI World Cup: इस अब इस छोटे से देश ने किया बड़ा धमाका, विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में क्वालीफाई करने वाली वेस्टइंडीज दसवीं टीम बन गई है ।बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के लिए 8 टीमों ने सीधे क्वालीफाई किया था, वहीं दो टीमों को क्वालीफायर्स मैच खेलकर पहुंचना था। क्वालीफायर मैचों में श्रीलंका और नीदरलैंड ने अच्छा प्रदर्शन करके क्वालीफाई किया है।
IND vs WI: चयनकर्ता हुए मेहरबान, करियर बचाने के लिए इस खिलाड़ी को मिला 'जीवनदान'
नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को मात देकर विश्व कप का टिकट लिया।बता दें कि नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को क्वालिफायर के सुपर -6 मैच में 4 विकेट से मात दी नीदरलैंड के क्वालीफाई करने के साथ ही विश्व कप के लिए सभी टीमें फाइनल हो गई हैं।
India vs West indies: टीम इंडिया के लिए आई बुरी ख़बर, अचानक चोटिल हुआ ये घातक खिलाड़ी
नीदरलैंड यूरोप का सबसे छोटा देश है, जिसकी कुल जनसंख्या 1.75 करोड़ है।नीदरलैंड ने वनडे विश्व कप का 5 वीं बार टिकट हासिल किया है।वह इससे पहले 1996 , 2003, 2007 और 2011 में विश्व कप हिस्सा रहे।
विश्व कप 2023 के लिए 8 टीम 2 महीने पहले ही तय हो गई थीं ।शेष 2 टीमों के लिए जिम्बाब्वे की मेजबानी में वनडे विश्व कप क्वालिफायर्स आयोजित किए गए।नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के मैच की बात करें तो रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। मुकाबले में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी दी । स्कॉटलैंड ने ब्रैंडन मैकमुलेन की 106 पारी और कप्तान बेरिंगनट ने 64 की शानदार पारी के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट पर 277 रन बनाए।घातक ऑलराउंडर ने बास डी लीड ने 5 विकेट लिए। लीड ने 92 गेंदों ेमं 123 रनों की पारी खेली। नीदरलैंड ने 42.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।