Samachar Nama
×

IND vs WI: चयनकर्ता हुए मेहरबान, करियर बचाने के लिए इस खिलाड़ी को मिला 'जीवनदान'
 

kuldeep1--=11111118881111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच टी 20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान बीते दिन किया जा चुका है।15 सदस्यीय टीम में एक ऐसे धाकड़ खिलाड़ी को मौका मिला है, जो इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहा है।वैसे इस खिलाड़ी के मुश्किल दौर से गुजरने के पीछा का कारण उसका खराब प्रदर्शन नहीं है, बल्कि विकल्प का ना होना है।

India vs West indies: टीम इंडिया के लिए आई बुरी ख़बर, अचानक चोटिल हुआ ये घातक खिलाड़ी
 

"kuldeep1--=111" "kuldeep1--=11111118881111" "kuldeep1--=1111111888" "kuldeep1--=1111111"

बता दें कि जिस धाकड़ खिलाड़ी का जिक्र हम यहां कर रहे हैं, वह कुलदीप यादव हैं, जिनकी कुछ तस्वीरें फिलहाल बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के साथ तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि उनका पूरे तीन मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि टीम के पास कई स्पिनर के विकल्प मौजूद हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई टी 20 टीम की बात करें तो स्पिनर्स में अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को मौका मिला है।

ENG vs AUS: करियर के 100वें टेस्ट में स्टीव स्मिथ का नहीं चला बल्ला, इतने रन की पारी खेलकर स्टुअर्ट ब्रॉड का बने शिकार 
 

"kuldeep1--=111" "kuldeep1--=11111118881111" "kuldeep1--=1111111888" "kuldeep1--=1111111"

अब यहां इन सभी स्पिन गेंदबाजों का खेलना मुश्किल है। अब अगर हर मैच में भी प्लेइंग 11 बदली जाए तो ऐसे में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर इसका असर पड़ेगा।कुलदीप यादव अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद पिछले कुछ वक्त में ज्यादा मैच नहीं खेल पा रहे हैं।

Rohit Sharma ने बल्ले से आज ही के दिन मचाया था तहलका, अपने नाम की थी ये बड़ी उपलब्धि
 

"kuldeep1--=111" "kuldeep1--=11111118881111" "kuldeep1--=1111111888" "kuldeep1--=1111111"

28 साल के कुलदीप यादव ने साल 2017 में भारत के लिए तीनों प्रारूप में डेब्यू किया था। कुलदीप यादव ने अब तक 8 टेस्ट, 81 वनडे और 28 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं ।उनके टेस्ट में 34, वनडे 134 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में कुल 46 विकेट हैं।वैसे कुलदीप यादव काफी प्रतिभावान गेंदबाज हैं जो अकेले ही मैच पलटने का दम रखते हैं।

"kuldeep1--=111" "kuldeep1--=11111118881111" "kuldeep1--=1111111888" "kuldeep1--=1111111"

Share this story