Rohit Sharma ने बल्ले से आज ही के दिन मचाया था तहलका, अपने नाम की थी ये बड़ी उपलब्धि
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आज ही के दिन छह जुलाई को हिटमैन रोहित शर्मा ने बल्ले से तहलका मचाने का काम किया था। वनडे विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा बेहद ही शानदार फॉर्म में नजर आए थे। उन्होंने 2019 विश्व कप में आज ही के दिन 5 शतक पूरे किए थे। रोहित शर्मा वनडे विश्व कप के एक संस्करण में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। 2019 के विश्व कप के दौरान 6 जुलाई को टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था,
इस मैच में रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से दोनों ही ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली थी।केएल राहुल ने 11 चौके और एक छक्के की मदद से 111 रन बनाए थे, जबकि रोहित शर्मा ने 14 चौके और दो छक्कों का सहारा लेते हुए 103 रनों की पारी खेली थी।
World Cup से पहले बांग्लादेश को लगा करारा झटका, धाकड़ खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान
इस पारी के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ द खिताब से नवाजा गया था।विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा ने सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेली।इसके पाद पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 140 रन की पारी का योगदान दिया। इंग्लैंड के खिलाफ 102 और बांग्लादेश के खिलाफ 103 रन बनाए।इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 103 रनों की पारी खेलकर शतक की हैट्रिक पूरी की थी।
World Cup से पहले बांग्लादेश को लगा करारा झटका, धाकड़ खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान
रोहित शर्मा विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों बल्लेबाजी करते हुए 81 की औसत से 648 रन जड़े थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 98.33 का रहा था। 9 पारियों में रोहित के बल्ले से 5 शतक निकले थे ।इसके बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी की सूची में डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर पर थे, जिन्होंने 10 पारियों में 71.89 की औसत से 647 रन जड़े थे।