Samachar Nama
×

World Cup 2023: भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाक कप्तान ने शुरू किया माइंडगेम, जानिए क्या कुछ कहा
 

Virat babar

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। टूर्नामेंट में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच पर दुनिया भर की नजरें रहने वाली हैं। भारत और पाकिस्तान के इस मैच को लेकर बयानबाजी भी शुरु हो गई है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी माइंड गेम शुरु कर दिया है।

World Cup से पहले बांग्लादेश को लगा करारा झटका, धाकड़ खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान
 

Babar Azam

विश्व कप से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का कहना है कि हम विश्व कप खेलने जा रहे हैं ना कि सिर्फ भारत के खिलाफ मैच खेलने वाले।वहां नौ और टीमें होंगी जिनके खिलाफ हमें मैच खेलना है।

Babar Azam --1111

आईसीसी विश्व कप में भारत को आज तक कभी भी पाकिस्तान हरा नहीं पाया है लेकिन बाबर आजम की टीम यह करने का दाम रखती है। बाबर आजम ने बड़ा बयान देते हुए कहा, हम विश्व कप खेलने जा रहे हैं ,सिर्फ भारत के खिलाफ खेलने नहीं। वहां नौ और टीमें होंगी, जिनके खिलाफ हमें अपने मैच खेलने होंगे ।हम फाइनल में तभी पहुंच पाएंगे, जब हम उन सभी टीमों को हरा देंगे।इसलिए हमारा फोकस 10 टीमों पर है।

 बाबा बागेश्वर की शरण में पहुंचे चाइनामैन गेंदबाज Kuldeep Yadav, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज
 

PAK vs ENG  Baber Azam ---111111

उन्होंने साथ ही कहा, हमारा काम है क्रिकेट खेलना, चाहे वेन्यू कोई भी हो, एक प्रोफेशनल क्रिकेट के तौर पर आपको हर चीज के लिए तैयार रहना होता है, वह चाहे अलग -अलग परिस्थितियां हों या फिर अलग-अलग माहौल। ये असली चुनौती होती है।हमारा फोकस है कि हम पाकिस्तान को मजबूती से रिप्रेजेंट करें और हर टीम के खिलाफ जीत दर्ज करें ना सिर्फ एक टीम के खिलाफ। भारत और पाकिस्तान जब  भी आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलती है।

IND vs WI: चयनकर्ताओं ने लिया बड़ा फैसला, टीम इंडिया में पहली बार शामिल हुआ घातक खिलाड़ी
 

babar azam

Share this story