ENG vs AUS: करियर के 100वें टेस्ट में स्टीव स्मिथ का नहीं चला बल्ला, इतने रन की पारी खेलकर स्टुअर्ट ब्रॉड का बने शिकार
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 सीरीज का तीसरा मैच लीड्स में खेला जा रहा है। कंगारू धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए यह मैच बेहद खास है क्योंकि यह उनके करियर का 100 वां टेस्ट है। अपने इस स्पेशल टेस्ट मैच की पहली पारी में स्टीव स्मिथ कुछ खास कमाल नहीं कर सके। स्टीव स्मिथ टेस्ट मैच की पहली पारी में 22 रन बनाकर आउट हुए। वह स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने।
Rohit Sharma ने बल्ले से आज ही के दिन मचाया था तहलका, अपने नाम की थी ये बड़ी उपलब्धि
स्टीव स्मिथ का अब तक करियर शानदार रहा है।उन्होंने पिछली पांच पारियों में कुल 188 रन बनाए हैं। मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी।लीड्स में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ख़बर लिखे जाने तक 4 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए थे। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की पारी में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे।
उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए और आउट हुए।उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। बता दें कि स्टीव स्मिथ ने अब तक 100 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में खेलते हुए 9135 रन बनाए हैं ।उन्होंने इस दौरान 4 दोहरे शतक और 32 शतक लगाए हैं।
World Cup से पहले बांग्लादेश को लगा करारा झटका, धाकड़ खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान
स्टीव स्मिथ इस प्रारूप में 37 अर्धशतक लगा चुके हैं।उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन रहा है। वे 142 वनडे मैच खेल चुके हैं , जिसमें 4939 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ ने इस प्रारूप में 12 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं ।उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 164 रन रहा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा एशेज में 2-0 की बढ़त ले रखी है और वह तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।