Samachar Nama
×

NZ ने ENG के खिलाफ रचा इतिहास, फॉलोऑन खेलकर एक रन से जीता टेस्ट मैच 
 

nz vs eng--11111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ बड़ा कारनामा कर दिया है। कीवी टीम ने फॉलोऑन खेलने के बावजूद एक रन से मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया ।बता दें कि 150 साल के टेस्ट  क्रिकेट के इतिहास में अब तक चार बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने फॉलोऑन खेलने के बाद मैच जीता है।बता दें कि न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में दूसरे टेस्ट मैच के तहत पहली पारी में 226 रनों से पिछड़ने के बाद फॉलोऑन खेलना पड़ा ।  

NZ vs ENG: हैरी ब्रूक की खराब किस्मत, देखें कैसे बिना गेंद खेले ही हुए आउट -VIDEO
 

"nz vs eng--11" "nz vs eng--1111111111111111111" "nz vs eng--111111111111111" "nz vs eng--1111111"

हालांकि न्यूजीलैंड को यहां फायदा मिला और उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाए। सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की बात करें तो पहली पारी इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 435 रन बनाकर घोषित की थी।इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 209 रनों पर ढेर हो गई, लेकिन तीसरी पारी में और फॉलोऑन खेलते हुए अपनी लगातार दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 483 रन बनाए।

AUS की अब खैर नहीं, तीसरे टेस्ट में कंगारुओं के लिए काल बनेंगे ये तीन खिलाड़ी
 

"nz vs eng--11" "nz vs eng--1111111111111111111" "nz vs eng--111111111111111" "nz vs eng--1111111"

ऐसे में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 258 रन का लक्ष्य मिला, इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम 256 रनों पर ढेर हो गई और एक रन से हार गई। न्यूजीलैंड की टीम दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच जीतने के साथ ही सीरीज को 1-1 की बराबरी के साथ खत्म करने में कामयाब रही है।

IND VS AUS : इंदौर टेस्ट के लिए भारत का Playing 11 घोषित, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा
 

"nz vs eng--11" "nz vs eng--1111111111111111111" "nz vs eng--111111111111111" "nz vs eng--1111111"

इस मुकाबले के तहत मिली जीत न्यूजीलैंड के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है। न्यूजीलैंड की टीम तीसरी ऐसी टीम है जिसने फॉलोऑन खेलने के बावजूद टेस्ट मैच में जीत हासिल की है।मुकाबले में शुरुआत से ही इंग्लैंड का पलड़ा भारी माना जा रहा था, लेकिन  न्यूजीलैंड ने जबरदस्त वापसी करके जीत दर्ज की।

"nz vs eng--11" "nz vs eng--1111111111111111111" "nz vs eng--111111111111111" "nz vs eng--1111111"

Share this story