NZ vs ENG: हैरी ब्रूक की खराब किस्मत, देखें कैसे बिना गेंद खेले ही हुए आउट -VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच वेलिंग्टन में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने एक रन से रोमांचक जीत दर्ज करके सीरीज को 1-1 की बराबरी से खत्म किया ।दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली ।आखिरी दिन इंग्लैंड के युवा स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक की विकेट की चर्चा भी रही है।हैरी ब्रूक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं,लेकिन दूसरी पारी में वह बिना गेंद खेले ही रन आउट हो गए।
AUS की अब खैर नहीं, तीसरे टेस्ट में कंगारुओं के लिए काल बनेंगे ये तीन खिलाड़ी

हैरी बूक के आउट होने के बाद धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने ही पारी का संभालने का काम किया। बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक मैदान पर उतरे।हालांकि स्ट्राइक जो रूट के पास ही रही । जो रूट ने 22 वें ओवर में गेंदबाजी करने आए टीम साऊदी की पहली गेंद पर धीरे से पीछे की तरफ शॉट खेल दिया।

शॉट मारते ही वे दौड़ पड़े । जो रूट के साथ हैरी ब्रूक भी विकेटकीपर के छोर पर दौड़े । उन्हें लगा था कि रन आसानी से ही आ जाएगा, लेकिन -पीछे स्लिप में खड़े एम ब्रेसवेल ने बॉल को रोक लिया और उसे विकेटकीपर के हाथों में तेजी से फेंका, इसके बाद टॉम ब्लंडेल ने जल्दी से स्टंपिंग कर दी और इस प्रकार हैरी ब्रूक रन आउट हो गए।

हालांकि ब्रूक का इस तरह रन आउट होना हैरान करने वाला रहा है।हैरी ब्रूक को मैच की दूसरी पारी में भले जलवा दिखाने का मौका नहीं मिल सका , लेकिन पहली पारी के तहत वह हीरो रहे । टेस्ट मैच की पहली पारी में हैरी ब्रूक ने 176 गेंद में 24 चौके और 5 छक्के की मदद से 186 रनों की पारी खेली।

OH MY WORD. WHAT IS GOING ON.
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) February 27, 2023
Harry Brook is run out without facing a ball...
England in real strife 😬#NZvENG pic.twitter.com/g3kC3ss4zA

