Samachar Nama
×

IND VS AUS : इंदौर टेस्ट के लिए भारत का Playing 11 घोषित, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा
 

ind vs aus-1--111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला बुधवार 1 मार्च से भारतीय समय के हिसाब से सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा । वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच पर फैंस की नजरें हैं।सबसे बड़ा सवाल यह है कि तीसरे टेस्ट मैच के तहत भारत का प्लेइंग इलेवन क्या होगा ? क्या कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करेंगे ?

 क्या‌‌ Shubman Gill को तीसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में मिलेगा मौका, जानिए Sourav Ganguly का जवाब
 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट और ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
ओपनिंग विभाग में होगा बदलाव 
तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव ओपनिंग में विभाग में नजर आता है। दरअसल केएल राहुल पहले दो टेस्ट मैचों में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं ।ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती है। केएल राहुल की जगह तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल खेल सकते हैं।ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी पारी का आगाज कर सकती है।

IND VS AUS: ये धुरंधर भारत का नया टेस्ट उपकप्तान बनने का दावेदार, जिता देता है हारे हुए मैच
 

IND vs AUS 3rd Test: इंदौर के होलकर स्टेडियम में कंगारू टीम की खैर नहीं, यहां टीम इंडिया के नाम दर्ज हैं शानदार Records
मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी
मध्यक्रम में बदलाव की संभावना नहीं है।नंबर तीन की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर होगी।वहीं नंबर चार पर विराट कोहली खेलेंगे। श्रेयस अय्यर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है । वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएस भरत खेल सकते हैं।

 IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट से पहले कड़ी मेहनत में जुटी टीम इंडिया, हर खिलाड़ी ने पसीना बहाया , देखें VIDEO
ind vs aus Ashwin Ravindra 111111112222


अश्विन और जडेजा फिर बरपाएंगे कहर
तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन-जडेजा की जोड़ी खेलेगी। पहले दो टेस्ट मैचों के तहत ये दोनों कंगारू टीम के लिए काल बने थे। वहीं स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना तय लगता है।

इन तेज गेंदबाजों को मिलेगा
भारत की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजों के रूप में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मौका मिलना तय है। दोनों ही इस सीरीज में टीम इंडिया को संतुलित करने का काम कर रहे हैं।

ind vs aus 2nd test,ind vs aus,india vs australia 2nd test,india vs australia 2nd test playing 11,india vs australia 2nd test 2023,india vs australia,ind vs aus 2nd test live,ind vs aus 2nd test 2023,ind vs aus 2nd test latest updates,india vs australia 2nd test 2023 highlights,2nd test,ind vs aus 2nd test updates,ind vs aus 2nd test playing 11,ind vs aus 2023,ind vs aus 2nd test bgt analysis,ind vs aus 2nd test virat kohli 2023

Share this story