Samachar Nama
×

Mustafizur Rahman ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रचा इतिहास, शाकिब-साउदी के खास क्लब में मारी एंट्री
 

mustafizur rahman bowling122222111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश दौरे पर इंग्लैंड की टीम का बुरा हाल देखने को मिला है। टी 20 सीरीज के तहत इंग्लिश टीम का सूपड़ा साफ हो गया । मेजबान बांग्लादेश ने 3-0 से सीरीज जीती है। बांग्लादेश ने टी 20 सीरीज जीतकर इतिहास रचा है।यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने इंग्लैंड को टी 20 सीरीज में हराया है । इस सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश के घातक तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया ।

IPL 2023 के लिए Virat Kohli ने प्रोमो किया शूट, सोशल मीडिया पर लीक में हुआ वीडियो
 

mustafizur rahman bowling122222111111111.JPG

उन्होंने अपने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। बता दें कि इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में एक विकेट हासिल किया।उन्होंने डेविड मलान को आउट करके अपने खाते में विकेट डाला ।इस विकेट को लेने के साथ ही  मुस्तफिजुर रहमान के टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे हो गए हैं।

WTC Final को Sunil Gavaskar  ने दी बड़ी सलाह, इस फ्लॉप खिलाड़ी को खिलाने की कर डाली वकालत
 

mustafizur rahman bowling122222111111111.JPG

मुस्तफिजुर यह कारनामा करने वाले छठे गेंदबाज हैं। वह दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं । बता  दें कि बांग्लादेश के लिए उनसे पहले यह कारनामा स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने किया है ।उनके नाम टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 131 विकेट हैं ।

क्या Rohit Sharma की बल्लेबाजी में कोई समस्या है ? भारतीय दिग्गज ने किया बड़ा कमेंट
 

mustafizur rahman bowling122222111111111.JPG

इस मामले में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के टिम साऊदी हैं जिन्होंने अब तक 107 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 134 विकेट लिए  ।आखिरी टी 20 मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए  लिटन दास के 73  और नजामुल शंतों की 47 रन की पारी के दम पर 158 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में लक्ष्य का पीछ करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर142 रन बना सकी।

mustafizur rahman bowling122222111111111.JPG

Share this story