Samachar Nama
×

 बेहद खूबसूरत हैं Manish Pandey की वाइफ आश्रिता, फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम, देखें PHOTOS 
 

Manish Pandey

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।. स्टार बल्लेबाज  मनीष पांडे  अपने खेल के साथ निजी जिंदगी को लेकर चर्चा  में  रहे हैं। मनीष पांडे फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं।टीम इंडिया से वह लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं,वहीं    आईपीएल 2022 के लिए  सनराइजर्स हैदराबाद ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया है। मनीष पांडे की निजी  जिंदगी बात की जाए तो    उन्होंने 2 दिसंबर  2019  को साउथ इंडियन  एक्ट्रेस  आश्रिता  शेट्टी के साथ शादी रचाई  थी।

IND VS SA वनडे सीरीज के लिए इस दिन होगा Team India का चयन,  बड़ी जानकारी आई सामने

मनीष पांडे की वाइफ आश्रिता  शेट्टी की बात की जाए वह साउथ  की फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं ।आश्रिता   शेट्टी ने  इंद्रजीत और अधयम  एनएच  4 जैसी फिल्मों में काम किया है।  बताया जाता है कि   शादी से पहले मनीष पांडे  और एक्ट्रेस  आश्रिता शेट्टी  एक- दूसरे को लंबे समय तक डेट करते रहे । लंबे    समय  तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी की ।

Ashes ऑस्ट्रेलिया के आदिवासी क्रिकेटर ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में किया ये कारनामा  

 बता दें कि आश्रिता शेट्टी ने  साल 2010 में क्लीन एंड क्लीयर  फ्रेश  फेस ब्यूटी कॉन्टेस्ट  में हिस्सा लिया  और  विनर रहीं, जिसके बाद आश्रिता ने  अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म उधयम एनएच 4 से की थी। इस फिल्म ने  बॉक्स ऑफिस  पर जबरदस्त कमाई की थी।

Irfan Pathan दूसरी बार बने पिता, फोटो शेयर कर फैंस को दी जानकारी 

 बता  दें कि मनीष पांडे ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच  श्रीलंका के खिलाफ  23 जुलाई  2021  को खेला था, जो वनडे मैच था,  इसके बाद से ही  प्रदर्शन के कारण मनीष पांडे  की टीम इंडिया से  छुट्टी हो गई। टीम इंडिया से  भले ही  मनीष पांडे बाहर  रहे हों, लेकिन  इस दौरान उन्होंने  आईपीएल में जलवा दिखाया। हैदराबाद की टीम से रिलीज होने के बाद  मनीष पांडे अब आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में उतरेंगे।

Share this story

Tags