Samachar Nama
×

IND vs NZ टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत पर  सचिन, सहवाग जैसे तमाम दिग्गजों ने जानिए क्या कहा
 

IND VS NZ11111

 क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया ने  न्यूजीलैंड  को दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तहत 372 रनों से करारी मात देने का काम किया। दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में  मुकाबला खेला गया।आखिरी टेस्ट मैच जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया।

IND VS NZ टीम इंडिया की जीत के बाद जानिए World Test Championship की Points table का हाल


टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था जो कानपुर में खेला गया था। मुंबई टेस्ट  में टीम इंडिया को मिली   जीत टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया को बड़ी जीत मिलने के बाद  भारत के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को    बधाई दी है।

IND vs NZ अश्विन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मुरलीधरन, एंडरसन और कुंबले के खास क्लब हुए शामिल

सचिन  ने बताया कि कैसे   टेस्ट मुकाबले में चारों  पारियों में  विकेट भारतीयों ने  ही झटके। सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, टीम इंडिया के लिए एक शानदार जीत थी । बधाई!एक खास टेस्ट मैच,  जहां चारों पारियों में  भारतीयों ने  विकेट लिए । बता दें कि  सचिन ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि न्यूजीलैंड के लिए   एजाज पेटल ने पहली पारी  में 10 विकेट लिए।

IND vs NZ बतौर खिलाड़ी Virat Kohli ने किया बड़ा कारनामा, धोनी -पोंटिंग छूटे पीछे

वहीं रचिन रविंद्र रविंद्र  ने  तीन विकेट लिए ।  रचिन भी भारतीय मूल के हैं और एजाज का जन्म   मुंबई  में हुआ है।टीम इंडिया  की तारीफ वीरेंद्र सहवाग ने भी  की  और कहा  कि उनके  लिए मयंक अग्रवाल की फॉर्म   में वापसी बड़ी बात  रही। मयंक ने इस  मैच में  150  और 62 रनों की पारियां खेली हैं और मैन ऑफ द मैच चुने गए। टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला गया था  जो ड्रॉ रहा था । ऐसे में भारतीय टीम ने सीरीज  अपने नाम की।


 


 

Share this story