IND vs NZ अश्विन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मुरलीधरन, एंडरसन और कुंबले के खास क्लब हुए शामिल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए आर अश्विन ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आर अश्विन अब मुथैया मुरलीधरन, जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अश्विन का घरेलू ग्राउंड पर 300 वां टेस्ट विकेट था।
IND vs NZ बतौर खिलाड़ी Virat Kohli ने किया बड़ा कारनामा, धोनी -पोंटिंग छूटे पीछे

अश्विन से पहले यह कारनामा दुनिया के महज तीन गेंदबाज ही कर पाए थे । भारत की ओर से घरेलू मैदान पर 300 विकेट लेने वाले अश्विन दूसरे गेंदबाज हैं। अश्विन ने न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स के रूप में विकेट लेकर भारत को दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 372 रनों की जीत दिलाने के साथ ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।
अश्विन ने भारत के लिए 49 वें टेस्ट मैच में खेलते हुए यह कारनामा कर दिया । अश्विन ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लिए। इस मैच में पहले उनके खाते में होम ग्राउंड पर कुल 292 विकेट दर्ज थे । होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड मुरली धरन के नाम दर्ज है।
IND VS NZ Virat Kohli ने लिए कैमरामैन के मजे, ऐसा कुछ करते आए नजर, VIDEO

मुरली धरन ने श्रीलंका में कुल 493 टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने घरेलू मैदान पर 402 विकेट चुके हैं। तीसरे नंबर पर 350 व विकेट के साथ अनिल कुंबले हैं । उन्होंने 63 टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया है । अश्विन जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं उससे लगता है कि विकेट के मामलें में वह कुंबले को भी पीछे छोड़ सकते हैं। भारत ने दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 1-0 से कब्जा कर लिया।



