Samachar Nama
×

IND VS NZ टीम इंडिया की जीत के बाद जानिए World Test Championship की Points table का हाल
 

IND VS NZ

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने  दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को   372  रनों से मात देकर  सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया। जीत के साथ ही भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में फायदा हुआ है। भारत  और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत यह सीरीज खेली जा रही थी।

IND vs NZ अश्विन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मुरलीधरन, एंडरसन और कुंबले के खास क्लब हुए शामिल
 

ind-vs-nz-5--1-1111.jpg

भारत ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अपना छठा मैच खेला । मुंबई टेस्ट मैच  में जीत के बाद भारत  को 12 अंक मिले हैं।  टीम इंडिया जीत  के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है।  भारत के तीन जीत, एक हार और  दो ड्रॉ  के बाद  कुल 42 अंक हैं ।

IND vs NZ बतौर खिलाड़ी Virat Kohli ने किया बड़ा कारनामा, धोनी -पोंटिंग छूटे पीछे
ind-vs-nz-5--1-1111.jpg

टीम इंडिया के 58.33 प्रतिशत पर्सेंट ऑफ  प्वाइंटड हो गए हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए  एडिशन में   प्वाइंट्स सिस्टम में  बदलाव किया गया है।    अब  एक मुकाबला जीतने पर 12 अंक दिए जा रहे हैं। वहीं मैच टाई होने पर 6 और ड्रॉ होने  की सूरत में  4  अंक मिले हैं।

IND vs NZ, 2nd Test टीम इंडिया ने दर्ज की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत,  न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया
aind-vs-nz-5--1-1111.jpg

टीमों ने मैच खेलकर जो अंक हासिल किए हैं  उनके प्रतिशत अंकों के आधार पर टीमों की रैंकिंग तय हो रही है ।जीतने पर  100  , टाई होने पर  50, ड्रॉ पर  रहने पर 33.33प्रतिशत अंक मिलते हैं । हारने पर कोई   प्वाइंट नहीं मिलता। बता दें  कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का यह चक्र  2023 तक चलेगा। दो साल के चक्र के बाद जो दो टीमों  अंक तालिका में टॉप रहेंगी उनके बीच ही       फाइनल मैच खेला जाएगा।
ind-vs-nz-5--1-1111.jpg

World_Test_Championship_Points_Table_0

Share this story