Samachar Nama
×

IND vs ENG Test सीरीज में Joe Root रचेंगे इतिहास, तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड
 

INDIA vs England: Joe Root ने जड़े हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक, 2 भारतीय भी टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। टेस्ट सीरीज के तहत इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट पर सबकी नजरें रहेंगी। टेस्ट के विशेषज्ञय बल्लेबाज माने जाने वाले जो रूट भारत दौरे पर बल्ले से धमाल मच सकते हैं।

राम मंदिर बनने से खुश हुआ पाकिस्तानी क्रिकेटर, भगवा झंडा उठाकर बोला 'जय श्रीराम'

joe root-1--111-1000--0---0--90090000000-

यही नहीं जो रूट के निशाने पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड है। जो रूट भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं। जो रूट को बस 9 रन की जरूरत है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में भारत और इंग्लैंड के टेस्ट मैचों के तहत खेलते हुए 53 पारियों में 2535 रन बनाए थे। इंग्लैंड के जो रूट  45 पारियों  में 2526 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar हुए डीप फेक वीडियो का शिकार, पोस्ट शेयर कर जाहिर की चिंता

Joe Root ने किया शतक जड़ने के बाद पिंकी सेलिब्रेशन, जानिये क्या है इस जश्न के पीछे का राज?

रूट और सचिन के बीच कम रनों का फ़ासला है।ऐसे में इंग्लैंड का यह दिग्गज आसानी से तेंदुलकर को पीछे छोड़ देगा।भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप सचिन , दूसरे नंबर पर जो रूट तो हैं ही ,

T20 प्रारूप में Sikandar Raza ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

INDIA vs England: Joe Root ने जड़े हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक, 2 भारतीय भी टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल

साथ ही तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 67 पारियों में 2483 रन बनाए। इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक चौथे नंबर पर हैं, जिन्होने 54 पारियों में 2431 रन बनाए।वहीं विराट कोहली 50 पारियों में 1991 रनों के साथ  पांचवें नंबर पर हैं।विराट कोहली भी इस टेस्ट सीरीज के तहत हिस्सा बनने वाले हैं और ऐसे में उनके प्रदर्शन पर भी नजरें रहेंगी।वह भी अपने आंकड़े और बेहतर कर सकते हैं।

IND vs ENG: ‘हमें पता था कि ये मैच हम ही जीतेंगे’ ‘MOS’ Joe Root ने किया इंडिया को मात देने के बाद बड़ा खुलासा

Share this story

Tags