Samachar Nama
×

Joe Root ने अब बना डाला ये World Record, विश्व क्रिकेट में मच गई खलबली 
 

ENG vs NZ 1st Test 2022 Joe Root1121111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को भले ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट का जलवा देखने को मिला । वेलिंग्टन में खेले गए इस मैच के तहत इंग्लैंड ने कीवी टीम को फॉलो ऑन तो खिलाया, लेकिन मेहमान टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में पूर्व कप्तान जो रूट ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने मैच की दोनों पारियां में दमदार प्रदर्शन किया।

Ben Stokes का एक गलत फैसला टीम पर पड़ा भारी, ENG के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
 

INDIA vs England: Joe Root ने जड़े हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक, 2 भारतीय भी टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल

जो रूट ने पहली पारी में 224 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के के साथ नाबाद 153 रन की पारी खेली, वहीं दूसरी पारी के तहत 113 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्के की मदद से 95 रन की पारी खेली। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही जो रूट ने एक विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है।  

NZ ने ENG के खिलाफ रचा इतिहास, फॉलोऑन खेलकर एक रन से जीता टेस्ट मैच 
 

INDIA vs England: Joe Root ने जड़े हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक, 2 भारतीय भी टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल

जो रूट ने दूसरी पारी में खेलते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस रन की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं ।उन्होंने अपने ही देश के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ा है। जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मंगलवार को अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में 38वीं दफा 50  या इससे ज्यादा रन की पारी खेली।

NZ vs ENG: हैरी ब्रूक की खराब किस्मत, देखें कैसे बिना गेंद खेले ही हुए आउट -VIDEO
 

Joe Root -1--111111

गौरतलब हो कि इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस के अलावा श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम था। इन बल्लेबाजों ने 37-37 बार 50 प्लस की पारी खेली थी।

INDIA vs England: Joe Root ने जड़े हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक, 2 भारतीय भी टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल

Share this story